Facebook Page Kaise Banaye

आज की पोस्ट में हम जानेंगे की आप अपना facebook Page Kaise Banaye और उससे किसी भी प्रोडक्ट या जानकारी को कैसे पउचा सकते है दोस्तों चाए आप मोबाइल यूजर हो या कम्पूटर यूजर हो कोई भी अपना फेसबुक पेज बना सकता है और अपने प्रोडक्ट को आसानी से सेल कर सकता है तो मै आपको एक आसान सा तरीखा बताऊंगा  जिसकी मदद से आप अपना फेसबुक पेज बना पाएंगे 

Facebook Page Kaise Banaye

दोस्तों अपने फेसबुक को जरुर यूज किया होगा और बहुत से Stars, Businessman , Comedy Star आदि को उपयोग करते देखा होगा वो आप लोगो की तरह फेसबुक को अपने photos और videos को पोस्ट करने के लिए नही उपयोग करते है वो फेसबुक पर बहुत से प्रोडक्ट और जानकारी को सेल करके भी बहुत पैसे कमाते है क्या आप भी जानना चाहते है की फेसबुक पर कोई प्रोडक्ट को सेल करके कैसे पैसे कम सकते है और अपनी साइड इनकम को जनरेट कर सकते है 

आपने फेसबुक पेज कभी उपयोग नही किया होगा पर इसके बहुत सारे बेनिफिट है जिसका सही उपयोग किया जाये तो आप बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है इसलिए मै आपको आज आसान सा तरीखा बताऊंगा जिसका यूज करके आप अपना फेसबुक पेज बनाये पाएंगे और अपने प्रोडक्ट को बहुत सारे लोगो को आसानी से सेल कर पाएंगे 

Facebook Page क्या होता है ( facebook Page Kaise Banaye )

दोस्तों आज कल सभी नॉर्मली फेसबुक को यूज करते है पर इसके ओर भी फायदे है जिसका उपयोग कर आप पैसे भी कमा सकते है आपको फेसबुक के पेज फीचर को यूज करके करके एक अपना पेज बना लेना है और इस पेज का यूज करके आप कोई भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है फेसबुक पेज आज के टाइम में बहुत यूजफुल साबित हो रहा है और बहुत यूजर इसका उपयोग करके अपने प्रोडक्ट और कोर्सेस सेल कर रहे है।

Facebook Page Kaise Banaye

अब वो टाइम नही रहा जब सिर्फ फेसबुक को अपनी फोटो पोस्ट या विडियो पोस्ट के जाना जाता है अब इसका उपयोग आप बिसनेस के लिए कर सकते है इसके लिए आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा जिसका प्रोस्सेस में आपको स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहा हु जिसको आप follow करके अपना फेसबुक पेज बना सकते है  नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे ।

  Mobile ko Update kaise kare

Step 1. सबसे पहले अपना Facebook App को open करे और Three Dot पे क्लिक करे  

Facebook Page Kaise Banaye

 

 

Step 2. अब Pages वाले icon पर क्लीक करे 

Facebook Page Kaise Banaye

 

 

Step 3. अब आपके सामने जो बने होंगे वो दिखाए देंगे और नया पेज बनाने के लिए Create वाले icon पर क्लिक करे 

Facebook Page Kaise Banaye

Step 4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको जिस टाइप का आपको पेज बनाना उसका नाम एंटर करे और Next पर क्लिक करे 

Facebook Page Kaise Banaye
Step 5. अब आपको अपने पेज की Category को सेलेक्ट करे और फिर creator वाले आप्शन पर क्लिक करे 
Facebook Page Kaise Banaye

Step 6. अब आपके सामने दो टाइप के पेज की category दिखाई देगी , अगर आप video क्रिएटर है तो उसको सेलेक्ट करे या आप कोई प्रोडक्ट , कोर्सेस को सेल करना चाहते है Promote Your Products वाले आप्शन पर क्लिक करे और फिर Continue पर क्लिक करे 

Facebook Page Kaise Banaye

 

 

Step 7. अब अपने पेज के बारे में लिखे की आपका पेज किस चीज के बारे में है उसके बारे में डिटेल से जानकारी भरे ओर फिर Next पर क्लिक करे 

Facebook Page Kaise Banaye

 

Step 8. अब आपके सामने एक नया पेज open होगा वहा पे अपने पेज की प्रोफाइल को डाले और बैकग्राउंड के वाल पेपर  को भी डाले फिर next वाले आप्शन कर क्लिक करे 

Facebook Page Kaise Banaye

Step 9. आपको अपने मोबाइल नंबर इंटर करना है ये सिर्फ ओफ्सनाली है अगर नही डालना चाहते है तो  Skip वाले आप्शन पर क्लिक करे 

Facebook Page Kaise Banaye

 

Step 10. अब आपके Facebook Profile के कुछ friends दिखाई देंगे आप उनको invite कर सकते है और फिर Next वाले आप्शन पर क्लिक करे  

Facebook Page Kaise Banaye

Step 11. आपके सामने और friends की लिस्ट Suggestion की जाएगी आप उनको invite कर सकते है नही तो आप Next पर क्लिक करे  

Step 12. आपके सामने आपके पेज के Notification को on करने का आप्शन दिखाई देगा ,अगर on नही है तो उसको on करे और Done पर क्लिक करे 

Facebook Page Kaise Banaye

Step 13.  अब आपका पेज बनके तैयार हो गया है और आप अपने प्रोडक्ट की पोस्ट को डाल करके सेल करके सकते है । आप पेज पेज पर कही तरह के नोलेज वाले कोर्स को सेल भी कर सकते है 

Facebook Page Kaise Banaye

दोस्तों अपने देखा कितना आसान था अपने facebook page को बनाना और उसपे अपने प्रोडक्ट और कोर्स को सेल करके आप अच्छी खासी इनकम को जनरेट कर सकते है 

  Phone ka Speaker kaise sahi kare, जाने आसान से

Facebook पर Page बनाने के फायदे

 दोस्तों आप भी अगर Facebook Page के फायदे में जानने के इच्छुक है तो मै आपको facebook Page के कुछ फायदों के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है दोस्तों वैसे तो इसको बहुत से फायदे है पर इसके कुछ फायदे जो में आपको बता रह हु वो निमानलिखित हैं –
  • Facebook page का सबसे पहला फायदा यह है की आपको अन जायंट लोग like और follow कर सकते है यहाँ पे नार्मल account की तरह कोई लिमिट नही है कितने भी लोग आपसे जुड़ सकते है और जिससे आपके द्वारा अपलोड की जाने वाले प्रोडक्ट,फोटो और विडियो को देख सकते है और यहाँ से आपके प्रोडक्ट को खरीद सकते है ,वही नार्मल account पर आपको इतने फीचर नही मिलते है जो आपको पेज पे मिलते है 
  • आपने अपने बिसनेस प्रोडक्ट के लिए Ad को डिजाइन कर सकते है और उन लोगो तक उस Ad को पाउचा सकते है जिनको उसकी जरुरत है  
  • फेसबुक पर अपने देखा होगा करोडो लोग इसको यूज करते है यहाँ पर आपको हर टाइप के लोग मिल जायेंगे इसलिए आप यूजफुल प्रोडक्ट को करोडो लोगो तक आसानी से पाउचा सकते है और अपनी बिसनेस वेबसाइट को साथ में परमोट कर सकते है और आपके page पर जिसने जायदा लोग जुड़ेंगे उतना आपको और आपकी प्रोडक्ट की website को फायदा होगा 
  • अगर आपको कोई प्रोडक्ट को बेचना होता है तो आपको उस प्रोडक्ट को फिजिकली जेक लोगो को बेचना पड़ता है पर facebook page पर ऐसा नही यहाँ पर आपको करोडो लोगो का बेस मिल जाता है यहाँ पे आप अपने प्रोडक्ट को सीधे उन लोगो तक पउचा सकते है और आपके प्रोडक्ट के बारे में लोगो से  camment के माध्यम से राय जान सकते है और अपने अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को और सही करके सेल कर सकते है , Facebook Page एक कॉमन प्लेटफार्म बन जाता है, जिससे लोगों को बहुत आसानी होती है।
 
निष्कर्ष (conclusion) 
 
दोस्तों अपने इस आर्टिकल में जाना की अपने अपनी नार्मल अकाउंट से फेसबुक पेज को कैसे बना सकते है और फेसबुक पेज क्या होता है , इसका उपयोग कर आप कैसे अपने प्रोडक्ट को करोडो लोगो तक पउचा सकते है और अपने प्रोडक्ट की सेल को जनरेट कर सकते है ,आपको नार्मल फेसबुक account के मुकाबले बहुत एडवांस से फीचर मिलते है जिसका उपयोग कर आप कई ऐसे काम कर सकते है जो एक नार्मल account में नही कर सकते है
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से सम्धित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
 
FAQs
 
अपने फेसबुक पेज का नाम क्या रखें?
  Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare : जाने बहुत आसान तरीका हिंदी में

अपने पेज का नाम ऐसा रखे जो सबसे हटके हो और अपने पेज की Bio को अच्छे से डाले ताकि जो भी आपके पेज पर विजित करे उसे आपका पेज आकर्षक लगे और आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी उनके काम आये।

फेसबुक पर अपना बिजनेस कैसे करें?

अगर आप भी फेसबुक पर बिसनेस करना चाहते है तो आपको एक बिसनेस पेज बनाना होगा और वह पर आपको अपने प्रोडक्ट की पोस्ट को अच्छे तरीखे से पोस्ट करना होगा और फेसबुक ads के जरिये उस प्रोडक्ट को सही कस्टमर तक आप पउचा सकते है और अपने प्रोडक्ट की सेल को गनरेट कर सकते है ।

फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?

आपको भी फेसबुक पैसे कमाने हैं क्या इसके लिए आपको एक फेसबुक पर पेज बनाना पड़ेगा और उस प्रोफाइल को professional mode में बदलना होगा। इसके बाद आपको कंटिन्यू हर दिन reels या video अपलोड करनी होगी । जब आपके वीडियो में अच्छे खासे व्यू आने लग जायेंगे और आपके 5000 से ज्यादा फॉलोअर पुरे हो जायेंगे तो उसके बाद आपके फेसबुक से पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते है।

 

Leave a Comment