मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number se Location kaise pata kare online

नमस्ते दोस्तों कैसे है आप सभी हम उम्मीद करते है आप सभी ठीक होंगे ,आज हम इस लेख में हम जानेगी की आप अपने मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ? आज कल बहुत बार ऐसा होता है हम अपने मोबाइल को कई रख के भूल जाते है और हमारा मोबाइल कई जाने समय गिर जाता है या कभी चोरी हो जाता है फिर आप उसको वापिस कैसे ढूंढ सकते है तो आज हम इस आर्टिकल में जानिंगे हम अपने Mobile Number se Location kaise pata kare online

आज का युग internet का है किसी भी चीज को बहुत आसानी से आप ढूंड सकते है। अगर आपका फ़ोन भी किसी वजह से गुम गया या चोरी हो गया है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है आज से समय में आप बहुत से तरीके से साथ अपने mobile नंबर से लोकेशन पता कर सकते है वो भी ऑनलाइन क्योकि गूगल पर बहुत से ऐसे तरीके और ऐप्स मोजूद है जिससे आप आसानी से मोबाइल नम्बर की लोकेशन पता कर सकते है ।

 

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें ?

मोबाइल तो हर किसी के पास है आप उसमे अपनी फोटोज ,डॉक्यूमेंट और कॉन्ट्रैक आदि सेव करते है। आज से यूज आप अपने स्मार्टफोन के बिना एक पल भी नही रह सकते है अगर कोई कारण वस आपका मोबाइल कही पे गिर जाता है या कोई चोर आपका फ़ोन चोरी कर लेता है तो आपको बहुत डर लगता है की कई कोई आपके फ़ोन की जानकारी का दूर उपयोग न कर ले जिससे सोच सोच के आप बहुत परेशान हो जाते है और ये सोचते रहते है कैसे भी कर के आपका फ़ोन आपको वापिस मिल जाये मेने भी इस समस्या को एक बार जेला था पर मुझे इतनी जानकरी नही होने के कारण में अपना फ़ोन नही ढूड सका लेकिन अब मुझे बहुत जानकरी हो गयी है की बिना पुलिस के पास जाये अपना फ़ोन आप वापिस कैसे ढूड सकते है। मै आपके साथ 3 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसका उपयोग कर आप अपने मोबाइल नम्बर से लोकेशन कैसे पता करें और किसी भी नंबर की लोकेशन कैसे पता करें ये सभी समस्या का समाधान आपको इन तरीके से मिल जायेगा।

 

Hammer Security App की हेल्प से मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें ?

दोस्तों आप किसी भीडभाड जगह पर गए या कई जाने वक्त आपका थोडा सा ध्यान हटा और आपका फ़ोन किसी ने चोरी कर लिया तथा आपको कुछ समय बाद पता चला आपका फोन आपके पास नही है वो चोरी हो गया है अगर आपके फ़ोन में Hammer Security App होगा तो आप अपने मोबाइल को बड़ी आसानी से ढूड करके वापिस आ सकते है और इस ऐप्स की ये भी खासियत है की जब कोई चोर आपके फ़ोन को स्विच ऑफ करेगा पर हो सही में स्विच ऑफ नही होगा पर उसे लगेगा की फ़ोन स्विच ऑफ हो गया है और ये ऐप आपको अपने फ़ोन की लोकेशन की इनफार्मेशन आपको भेजगा ।

  Whatsapp के Delete Message कैसे देखे - जाने सबसे आसान तरीका 2024

Mobile Number se Location kaise pata kare

  • सबसे पहले इस ऐप को Play store से डाउनलोड करे ।
  • इनस्टॉल हो जाने के बाद इसको ओपन करें ।
  • अब आपको Fake Shutdown , Fake airplane mode , low Battery sms , intruder selfie , car collision detector आदि को परमिशन दे देना है ।
  • जब आप इन सभी इनेबल करने के लिए आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी तो आपको सभी परमिशन को दे देना है ।
  • सभी परमिशन को देने के बाद आप इसके सभी फीचर को इनेबल कर पाएंगे ।
  • इस ऐप में आपको Emergency Contacts का फीचर दिया जाता है जिसमे आप अपना कोई दूसरा नंबर या किसी परिचित का नंबर add कर सकते हो इससे ये होगा की जब आपका फ़ोन चोरी होगा तो इसका अलर्ट इस नंबर पर भेज दिया जायेगा लोकेशन के साथ ।
  • इस ऐप में Lock apps का फीचर दिया जाता है जिसको इनेबल करने पर चोर आपके फ़ोन के ऐप्स को ओपन नही कर पाएगा ।
  • इसमे एक Website का फीचर दिया जाता है जिसमे आप अपनी Email ID को इन्टर कर देना है जिसपे आपके मेल पर सब जानकारी भेज दी जाएगी ।

इस ऐप को उपयोग करने का एक फायदा ये भी है की जब कोई चोर आपका फ़ोन चोर करके ले जाता है और उसे बंद करने की कोसिस करता है या उसको Airplane mode करने की कोसिस करता है तो वो हो जाता है पर वो सब Fake होता है जिससे आपका फ़ोन बंद होने के बाद भी ओन रहेगा और साथ ही साथ उस चोर की फोटो आपके Email पर भेज दी जाएगी ।

 

Google Find My Device की हेल्प से मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें ?

आज कल आये दिन कोई न कोई फ़ोन जरुर चोरी होता है जिसमे आपकी बहुत सी जानकारी उस मोबाइल फ़ोन में होती है पर उसे ढूड नही पाते है और आप फिर आप बहुत परेशान हो जाते है पर  इस ऐप की मदद से आप अपने फ़ोन को बस कुछ ही समय में ढूड पाएंगे । इस ऐप में आपको उस मोबाइल की Gmail को डालना है जो फ़ोन खो गया है और बड़ी आसानी से उस फ़ोन का पता लगा सकते है।

  Slow Phone Ko Fast kaise kare - 5 असरदार तरीके

Mobile Number se Location kaise pata kare

  • सबसे पहले आपको Play Store से Google Find My Device ऐप को डाउनलोड कर लेना है ।
  • मोबाइल में इनस्टॉल होने के बाद आपको उसको ओपन कर लेना है ।
  • अब आपको sing in as guest वाले आप्शन पर क्लीक कर लेना है ।
  • जो आपका फ़ोन खो गया है उसकी Email ID को आपको दाल देना है और फिर Next पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको इस Email ID के पासवर्ड को दाल देना है और फिर नेस्ट पर क्लिक कर लेना है ।
  • अब आपके सामने उन खोये हुए फ़ोन की सारी जानकारी सामने आ जाएगी ।
  • आपके अपने फ़ोन की लोकेशन भी साथ में दिखाई दे जाएगी ।
  • इसमे आपको Play Sound का फीचर दिया जाता है जिसका यूज कर आप अपने फ़ोन पर रिंग कर सकेंगे ।

इन सभी step को फॉलो करके आप अपने फ़ोन को बड़ी आसानी से साथ ढूड पाएंगे और आपको ये भी बता दे की अगर आप इस ऐप में अपनी जानकारी को भर देते है पर जो आपका फ़ोन खो गया है उस फ़ोन में नेट ओन होना चाइए तभी आप अपने फ़ोन को बड़ी आसानी से उस फ़ोन को ढूड पाएंगे ,अगर नेट ओन नही होगा तो आप फ़ोन को नही ढूड पाएंगे।

 

Google Map की हेल्प से मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें Online

आप सभी ने Google Map को जरुर यूज किया होगा , अपने इसमे  सिर्फ किसी जगह पर जाने के लिए इसका उपयोग किया होगा पर आपको ये नही पता है की आप इसका उपयोग अपने मोबाइल फ़ोन को ढूढने में कर सकते है । मोबाइल खो जाना आज के टाइम में आम सा हो गया है अगर किसी का मोबाइल खो जाता है तो बहुत परेशान होता है कैसे भी करके उसे अपना मोबाइल वापिस मिल जाये लेकिन मिल नही पता है। आप अपने मोबाइल को ढूढने में Google Map की हेल्प ले सकते है और इसके उपयोग करके आप अपने मोबाइल को ढूड पाएंगे । नीचे दिए गए step को फॉलो करें और अपने मोबाइल को वापिस पा ले ।

Mobile Number se Location kaise pata kare

  • आपको Google Map को ओपन कर लेना है अपने में ।
  • अब आपको Profile के आप्शन पर क्लीक कर लेना है ।
  • अब आपको Location Sharing का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे ।
  • अब आपको share location पर क्लिक कर लेना है ।
  • अब आपके सामने बहुत से आप्शन दिए जायेंगे आप उस पर अपनी location को share कर देना है ।
  • आपको उन लोकेशन को WhatsApp , Massage आदि पर उसको शेयर कर देना है ।
  अपनी Jio Sim का नंबर कैसे चेक करें | Jio sim Ka Number Kaise Nikale

जब भी ये आपका मोबाइल कही पे खो जायेगा तो आप इस लिंक के तरीके से अपने फ़ोन की लोकेशन को पता कर पायेगे और वो भी बहुत जल्दी से , बस आपको अपने फ़ोन की लोकेशन को शेयर करते रहना है ताकि जब भी आपका फ़ोन घूम हो जाये तो तुरंत मिल जाए ।

 

बिना ऐप के मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कैसे करें ?

अगर आप उपर दिए गए किसी भी ऐप का यूज करके अपने फ़ोन की लोकेशन नही पता करना चाहते है तो आप इन website का उपयोग कर अपने मोबाइल नंबर से लोकेशन का पता लगा सकते है ।

  • www.trace.bharatiyamobile.com
  • www.bestmobilenumbertracker.com
  • www.mobilenumbertracker.com
  • www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location
  • www.bestcaller.com

 

निष्कर्ष 

हम ने आपको इस लेख में आपने मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें online इसके बारे में आपको बताया और जिसका यूज करके आप अपने चोरी या बंद हुए मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है और अपने मोबाइल में स्टोर किये गए data को भी सुरशित रख सकते है , इन तीनो मेथड का उपयोग कर आप अपने फ़ोन को आसानी से ढूढ़ पाएंगे तथा आपको किसी दूसरी पोस्ट पर जाने की जरूरत नही रहेगी ।

हम आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा और उम्मीद करते है की आपको यह लेख पढ़कर काफी मदद मिली होगी अगर आप चाहते है की ओरो को भी यह लेख पढ़कर मदद मिले तो आप इसे अपने परिवार व अपने दोस्तों के पर जरूर शेयर करे। अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

FAQs 

1.किसी के फोन को ट्रैक कैसे करें?

किसी के फोन को ऐसे ट्रैक करके लोकेशन पर पता  नही कर सकते हैं। आप जिस फोन को ट्रैक करना चाहते हैं आपके पास उस मोबाइल में जो Gmail है वो और साथ में  पासवर्ड होना चाहिए तभी आप Google के ऐप Google Find My Device की मदद से आप फोन को ट्रैक कर सक सकेंगे ।

 

2.क्या हम किसी की लाइव लोकेशन देख सकते हैं?

हाँ, आप किसी की भी लोकेशन को देख सकते है पर कुछ स्थितियों में आप उन लोगों की लाइव लोकेशन को देख सकते हैं। लेकिन आपको कुछ अनुमतिया दी होना चाहिए उस मोबाइल  तभी आप लाइव लोकेशन देख सकते हैं। आप किसी की लाइव लोकेशन अनेको तरीके से देख सकते हैं जिसमे आप Google Map और Apple Map की मदद से देख सकते हैं।

 

3.चोरी या बंद मोबाइल की लोकेशन पता कैसे करे ऐप ?

चोरी या बंद हुए मोबाइल की लोकेशन को आप पता कर सकते है बस आपके फ़ोन में Hammer Security App सेटअप किया होना चाइए जब भी आपका फ़ोन चोरी या घूम हो जाए तो आपके पास उसका मसेज मिल जायेगा आपके Gmail ID पर , जिससे आप अपने मोबाइल को आसानी से पता कर सकेंगे ।

Leave a Comment