Instagram Par Follower Kaise Badhaye

दोस्तों आज कल हर कोई किसी न किसी सोशील मिडिया ऐप्प या साईट को जरुर यूज करता है और Tiktok के भारत में बेन होने के बाद सभी का रुख instagram की और बढ़ गया है क्योकि जब से instagram ने reels का अपना फीचर लॉच किया है तब से ज्यादातर लोग इसको उपयोग करते है और अच्छे follower बेस बना के पैसे भी कमाते है , आप भी ये सोच रहे होंगे की आप अभी अपने instagram par follower kaise badhaye ताकि आप भी इसका सही उपयोग कर सके और कुछ पैसे भी कम साके, मै आपको आज ऐसा तरीखा बताऊंगा जिससे आप अपने instagram पर  follower बढ़ा पाएंगे

 

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

 

अपने दुनिया भर में और भारत में लगभग सभी सेलिब्रेटी instagram का उपयोग करते है और ये सभी इंस्टाग्राम अकाउंट पर follower का बेस बढ़ाने में लगे हुए है क्योकि इंस्टाग्राम एक बिसनेस के रूप में उभर रहा है और अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आपको बहुत सी कंपनियां अपने अकाउंट पर स्पांसर पोस्ट डालने के  लिए लाखों रुपए देती है जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है, स्पांसर पोस्ट डालकर सेलिब्रेटी लाखों रूपए कमाते है क्या आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाकर अच्छे खासे पैसे कमाने चाहते है  तो मै आपको एक ऐसा तरीखा बताने जा रहा हु जिसका उपयोग कर आप भी अपने फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर बढ़ा पाएंगे 

चलो जानते हैं कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2023 में?

 

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

आपको भी अपने इंस्टाग्राम पर असली फॉलोअर्स बढ़ाने है क्या ?  जिसके बहुत से तरीखे है जिसका उपयोग कर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते है मै आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जो आपको इंटरनेट पर इतने विस्तार से और आसान तरीके से किसी ने नहीं बताया होगा। जिसका उपयोग कर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे 
 
  • सबसे पहले आपको अपने Instagram ID को Professional account में बदलना होगा |
  • अपनी Instagram Profile को Customize जरुर करें
  • एक ही Cetegory पर Content को बनाये और अपलोड करे
  • हर दिन Hight Quality Content को Upload करें
  • अपनी ID पर Regular Post को डाले
  • अपनी ID पर ज्यादा से ज्यादा Reels Publish करें
  • Reels और Post में Hashtags का USE करें
  • अपने इंस्टाग्राम पर Stories को डेली पब्लिश करें
  • फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स का कम से कम इस्तेमाल करें
  • आप instagram पर Users ना बनकर Creator बने
  • आप अपनी सभी पोस्ट के कैप्शन में hashtags जरुर डाले
  • Reels के comment सेक्शन में Users को Reply जरुर दे |
  • अन्य यूजर के साथ Collaborate जरुर करे 
  • समय समय पर instagram पर Live जरुर करे 
 तो चलिए जानते है दोस्तों इन सभी पॉइंट को एक – एक करके विस्तार से ताकि आप भी अपने instagram id पर Real Followers बढा सके और अपनी एक नयी पहचान सके |
 
1. instagram Account को Professional account में बदले 
 
 दोस्तों जब आप अपनी instagram account बनाते है तो वो Normal Account Mode में होता है तो हम ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ कनेक्ट नही कर पाते है इसलिए हमे अपने instagram Account को Professional account में बदलना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ कनेक्ट कर पाए और साथ में आपको नया Tools भी देखने को मिलेंगा जो एक Normal account में नही मिलता है और हमे कही नए फीचर देखने को मिलते है जो instagram account को Grow करने में मदद करते है |
 
2. Instagram Profile को Customize करें
 अपनी instagram ID पर एक अच्छा सा Bio लगाये और उस Bio में अपनी कुछ जानकारी डाले ताकि जो भी आपकी प्रोफाइल पर विजित करे तो उसे आपका Bio अट्रेक्टिव लगे और अपनी instagram प्रोफाइल को भी Edit करके लगाये ताकि जो भी आपकी प्रोफाइल पे विजित करे तो उसे आपकी instagram ID एक Professional account लगे |
Instagram Par Follower Kaise Badhaye
3. एक Category पर Content को बनाये और अपलोड करे
 
दोस्तों जैसे आपको खाने और पीने में हर दम अच्छी लगती है वैसे ही आपको जिस Category में कन्टेन्ट बनाना अच्छा लगता है उस category में अच्छा से अच्छा कंटेंट बनाये और अपलोड करे , हर दिन अपनी category का कंटेंट बनाये ओर अपलोड करे त्ताकी आपकी जो category है उनके पास वो कंटेंट पाउच सके और जिससे आपके Followers बढेंगे और आपके instagram account की reach भी बढ़ेगी |
 
4. Hight Quality Content को Upload करें
 
दोस्तों जैसे आपको हर चीज बेस्ट क्वालिटी की चाहिए चाहे वो कपडे हो या कोई फ़ोन हो वैसे ही instagram का फंडा है instagram account आप अपनी category के हिसाब से Hight Quality का Content Upload करेंगे तो विजित करने वाले विवर्स को बहुत अट्रैक्टिव करेगा और आपके account को follow जरुर करेगा क्योकि जितना आप Hight Quality Content Upload करोगे उतने ही आपके followers आपके साथ लम्बे टाइम तक आपके साथ जुढ़े रहेंगे और उनका बांड आपके साथ मजबूत हो जायेगा |
 
5. अपनी ID पर रेगुलर Reels, image post और Regular उपडेट रहे  
 
अपने instagram account पर रेगुलर अपनी category की Reels और image Post जरुर करे क्योकि आप रेगुलर instagram account पर रेगुलर पोस्ट करेंगे तो धीरे धीरे आपके account की reach ओपन हो जाएगी और आपकी पोस्ट पर धीरे धीरे Like , comment आने लगेंगे और आपके account पर user की रूचि बन जाएगी और वो आपके account को follow जरुर करेंगे 
दोस्तों चाहे आप कोई दिन रोज की तरह बहुत पोस्ट न दल पाए तो कोई बात नही उस उस दिन सिर्फ आप एक पोस्ट ही दाल दे पर रोज एक तो पोस्ट जरुर डाले और instagram पर एक्टिव जरुर रहे हर दिन ताकि पोस्ट पर आने वाले comment रिप्लाई कर सके और आपके follower को ये लगे की आप एक जेनूअन पर्सन है जिससे वो आपके साथ life टाइम बने रहे आपके साथ इसलिए instagram account पर regular update जरुर रहे |  
     
6. Hashtags का USE करें
 
अपने instagram account पर रेगुलर reels और Post करे और उसके कैप्शन में Hashtags जरुर डाले अपनी category के हिसाब से ताकि वो ज्यादा से ज्यादा user के पास पाउच सके | जब भी कोई आपकी category का कोई Hashtags instagram पर सर्च करेगा तो आपकी Reels और Post उनके सामने show करेगी और वो user आपकी प्रोफाइल पर विजिट जरुर करेगा इसलिए अपनी हर post और reels में Hashtags का यूज जरुर करे
दोस्तों आपके अपनी category के Hashtags इस site https://best-hashtags.com/ पर जाके आप अपनी category का कीवर्ड दलकर hashtags पा सकते है इस site पे आपको अपनी category के बेस्ट hashtags मिलिंगे जिसका यूज आप अपनी Reels और Post सकते है और उसके अलावा मै आपको कुछ hashtags बता रहा हु जिसका उपयोग आप हर post और reels में कर सकते अपनी category के hashtags साथ चाहे आपकी कोई भी category हो ये hashtags हर category में उपयोग किये जाते है और ये hashtags पर सबसे पॉपुलर और वायरल hashtags है 
 
Viral Hashtags on Instagram 
 
#viral #explorepage #trending #explore #instagram #tiktok #love #like #follow #instagood #likeforlikes #memes #music #followforfollowback #fyp #viralvideos #lfl #photography #likes #viralpost #indonesia #instadaily #india #cute #k #style #foryou #likeback 
 
7. instagram पर Story upload और Live जरुर करें 
  
अपनी instagram account पर रेगुलर Story upload करें और अपनी story में emoji का यूज कर कुछ औरो से हटके करे ताकि आपकी story औरो से अलग लगे और आपके followers को अट्रैक्टिव करे आपके साथ और अपनी story में कभी रोमांचक प्रश्न पर जरूर डालें ताकि आपके फॉलोअर उनके आंसर करने में रुचि दिखाएं और आपके साथ एक अच्छी बॉन्डिंग बना सके जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी और साथ ही हफ्ते में एक बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव जरूर करें और अपने फॉलोअर से बातचीत करें, उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाबउनको अवश्य दें ताकि आप अपने फॉलोअर की रुचि के बारे में जान सके उनको आपकी कैटेगरी में कौन सी बात अच्छी लगती है ताकि आप उस पर Reels या Post बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर सके ताकि अपने अपने फॉलोअर को account पर बनाए रख सके इसलिए टाइम टू टाइम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव जरूर करें और अपने फॉलोअर से बात करते रहें |
 
8. अन्य यूजर के साथ Collaborate जरुर करे
 
जैसे दोस्तों आपकी लाइफ में आपके बहुत से दोस्त होंगे और और अपने उन दोस्तों के साथ अपनी बातें शेयर जरूर की होगी वैसे ही इंस्टाग्राम पर एक फीचर दिया जाता है जिसका यूज करके आप नए क्रिएटर के साथ collaboration कर सकते हैं और दोनों अपने नॉलेज को एक ही Reels पोस्ट के माध्यम से दोनों के अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं जिससे दोनों के फॉलोअर एक ही पोस्ट के माध्यम दोनों के अकाउंट पर विजिट करते रहे और आपको उस collaboration से कुछ सीखने को और कुछ सीखने का  मौका भी मिलता है और नए  फॉलोअर के साथ कनेक्ट करने का मौका भी मिलता है ताकि आपको और collaboration करने वाले दोनों को बेनिफिट प्राप्त हो सके |
निष्कर्ष (conclusion) 
 
दोस्तों आपने देखा कि अब कैसे किसी नए अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट में बदलकर उससे होने वाले फायदे को उठा सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कैटेगरी के लिए पोस्ट अपलोड करके कई नए यूजर के जुड़ सकते हैं और उपर दिए गए पॉइंट्स को follow करके आप अपनी Reels को Viral कर सकते है और Millions में views पा सकते है,तथा अपने हुनर को औरो तक पउचा सकते है |
FAQs
 
कितने Followers पर पैसे देता है?
  Mobile ko Update kaise kare

isntagram पर बहुत ज्यादा followers होना कोई जरुरी नही है अगर आपके अकाउंट पर 1000 या 2000 followers है तो भी आप पैसे कम सकते है बस आपको अपने अकाउंट पर प्रति दिन reels अपलोड करनी होगी अगर आपकी reels या post अछे खासे like और views आ रहे है तो ब्रांड परमोसन करके पैसे कम सकते है |

मेरा instagram क्यों नहीं बढ़ रहा है?

आपके instagram की reels पर views नही आ रहे है और ना ही followers बढ़ रहे है तो आप कही तो गलती कर है आपको अपनी category ने अनुशार ही reels और post अपलोड करनी चाहिए ऐसा तो नही की आप कोई भी category की reels अपने account पर अपलोड कर रहे है और किसी भी पोस्ट कर रहे है तो आपके अकाउंट न तो followers आएंगे और न ही views आएंगे इसलिए अपने अकाउंट पर अपनी niche के अनुशार ही reels, post करे और दिन में एक टाइम फिक्स कर दे उसी टाइम को रोज reels अपलोड करेंगे तो बेनिफिट मिलेगा |

instagram पर कितने बजे पोस्ट करें?

instagram पर पोस्ट करने के दो टाइम है आप उस टाइम पोस्ट करेंगे तो आपके followers और views जरुर जायेंगे
पहला टाइम – 12 बजे से 3 बजे के बिच में क्योकि वह लांच टाइम होता है उस टाइम पे यंग ऑडियंस भी दोपहर के समय फ्री रहती है
दूसरा टाइम – 6 बजे से 9 बजे के बिच का टाइम क्योकि ये साम का समय होता है इस टाइम पे ज्यादातर ऑडियंस फ्री रहती है इस टाइम पे ज्यादा चांस होता है कोई भी reels वायरल हो सकने का इसलिए ये बेस्ट है |

  Call forwarding ko kaise hataye

 

Leave a Comment