Phone ka Speaker kaise sahi kare, जाने आसान से

दोस्तों जब आप कोई स्मार्ट फ़ोन नया लेते है लेकिन कुछ समय बाद आपके फ़ोन के स्पीकर की आवाज कम हो जाती है या बंद हो जाती है और आपको ऑडियो को सुनाने के लिए किसी वायरलेस इयरफोन या हेडफ़ोन का उपयोग करना पड़ता है जो इसका पर्मानेट समाधान नही है अगर आपके मोबाइल के स्पीकर में भी ऐसी ही समस्या आ रही है तो आप इसे कुछ हद तक घर बैठे ही सही किया जा सकता है 

Phone ka Speaker kaise Sahi kare

आज कल स्मार्ट फ़ोन कई बार आपके हाथो से गिरता भी  है और उसमे कभी  धुल मिट्टी भी कई बार लगती है जो इसे कुछ नुकशान भी दे देती है लेकिन कई बार धूल मिट्टी के कण आपके मोबाइल के स्पीकर पर जमा हो जाते है अगर आपको समय रहते इनको नही हटाते है तो ये आपकी मोबाइल के स्पीकर की आवाज को कम कर देते है या बंद भी कर देते है आपके फ़ोन में आवाज न आने के करना आपको वायरलेस इयरफोन या हेडफ़ोन का उपयोग करना पड़ता है जिसे उपयोग करना पर्मानेट समाधान नही है। आप अपने मोबाइल के स्पीकर को घर बेठे की साफ़ कर सकते है इसके लिए आपको हम कुछ तरीखे बताएंगे जिससे आप अपने मोबाइल के स्पीकर की आवाज को वापिस सही कर पाएंगे 

 

 

ऐप के माध्यम से मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करें?

वैसे आज कल बहुत से मोबाइल फ़ोन वाटर रजिस्टेंट फीचर के साथ आते हैं। लेकिन आपका मोबाइल फोन वाटर रजिस्टेंट नहीं है आपके फ़ोन का स्पीकर काम नहीं कर रहा है और आपको लगता है की कई आपका फ़ोन पानी के संपर्क में आने की वजह से स्पीकर की आवाज बंद हो गयी है तो ऐसी परीस्थिति में आप किसी Speaker Cleaner App की मदद ले सकते हैं तो फिर आइए जानते हैं कैसे आप अपने मोबाइल को Speaker Cleaner App का उपयोग करके स्पीकर की समस्या को ठीक कर सकते हैंः
Step 1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के Play Store से Speaker Cleaner App को डाउनलोड करना है
 
Phone ka Speaker kaise Sahi kare
Step 2. अब आपको Speaker Cleaner App को ओपन कर लेना है 
 
Step 3. अब आपको Clean Speaker पर क्लिक करना होगा 
 
Phone ka Speaker kaise Sahi kare

 

  Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare : जाने बहुत आसान तरीका हिंदी में
Step 4. जब Cleaning सुरु हो जाये तो आपको अपने फ़ोन को उल्टा करके रख देना है
 
Phone ka Speaker kaise Sahi kare

 

Step 5. आपका फ़ोन स्पीकर की धुल कुछ ही समय में हट जाएगी
Phone ka Speaker kaise Sahi kare
ये Speaker Cleaner App आप फ्री में Play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको कोई पैसे नही खर्च करने पड़ेंगे
 

Device restart से मोबाइल स्पीकर कैसे ठीक करें ?

दोस्तों कई बार ऐसा भी होता है की आप अपने फ़ोन के स्पीकर की सफाई कर देता है फिर भी उसमे से आवाज नही आती है तो ऐसी स्थिति में फ़ोन को एक बार रीस्टार्ट करने से भी स्पीकर की समस्या ठीक हो जाती है। अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करने का प्रोसेस जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

Step 1. सबसे पहले आपको अपने के Power बटन को और Volume up बटन को एक साथ प्रेस करके रखना है
 
Step 2. जब आप थोड़ी देर तक इन दोनों को रखने के बाद Restart का आप्शन दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है
 
Step 3. आपका फ़ोन थोड़ी देर में रीस्टार्ट हो जायेगा 
 
अब आपके फ़ोन की स्पीकर की समस्या कुछ हद कर सही हो जाएगी 
 

ये Phone Settings चेक करके मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करें

कभी फ़ोन की सेटिंग में कुछ प्रोब्लम हो जाने पर भी स्पीकर की आवाज बंद हो जाती है 
 

Do not disturb को check करें

फ़ोन को एक्सप्लोर करते करते कही अपने DND Mode को On तो नहीं कर दिया हेना जिससे आपके फ़ोन पर आने वाली इनकामिंग कॉल और नोटिफिकेशन काम नही करेंगे ,अगर ऐसा हो जाता है तो आपको इस DND Mode (Do not disturb) को डिसेबल करना होगा ।  इस मोड को डिसेबल करने के बाद आपके फ़ोन के स्पीकर में इनकामिंग कॉल और नोटिफिकेशन की साउंड फिर से सुनाई देगी,इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

  Call forwarding ko kaise hataye

Step 1. इस मोड को बंद करने के लिए आपको मोबाइल की स्क्रीन पर उपर से नीचे की और स्लाइड करना होगा 

Step 2. अब आपके सामने बहुत से सोर्ट कट मोबाइल फीचर दिखाई देंगे आपको DND Mode (Do not disturb) पर लॉन्ग प्रेश करना है और आप इसकी सेटिंग में चले जायेंगे 

Phone ka Speaker kaise Sahi kare
 

Step 3. दूसरा तरीखा , इसके लिए आपको अपने फ़ोन की Settings में चले जाना है 

Step 4. अब आपको Sound & vibration पर क्लिक कर लेना है 

Phone ka Speaker kaise Sahi kare

Step 5. अब आपको Do not Disturb का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लीक करना है

Phone ka Speaker kaise Sahi kare

 

Step 6. अब आपको Do not Disturb Mode ( DND Mode ) को डिसेबल कर देना है

Phone ka Speaker kaise Sahi kare

DND mode को डिसेबल करने के बाद आपके फ़ोन पर आने वाले सभी इनकामिंग कॉल और नोटिफिकेशन आना शुरू हो जायेंगे और आपके स्पीकर की आवाज आना भी शुरू हो जाएगी 

मोबाइल का स्पीकर clean करें

कई बार फोन आपके के स्पीकर्स में डस्ट जमा हो जाती है जिसकी वजह से आपके फ़ोन की आवाज कम हो जाती है ऐसी स्थिति में आपको अपने स्पीकर को माइक्रोफाइबर क्लॉथ और Iso Propyl Alcohol (Rubbing alcohol) के साथ साफ करना चाहिए । हालांकी आपको अपने मोबाइल के स्पीकर पर लगी डस्ट को साफ करने के लिए किसी शार्प चीज का उपयोग आपको नही करना है ऐसा करने पर आपके फ़ोन के स्पीकर के देमाज हो जाने का खतरा रहता है। अगर आप कुछ तरीखा उपयोग करने के बाद भी स्पीकर की आवाज नही आती है तो उसको ज्यादा नही छेड़ना, आपको अपने नजदीकी फ़ोन सर्विस सेंटर में विजिट करना है और उसको सही करवा लेना है।

  Ads Kaise Band Kare ? – मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें जाने बेहद आसान तरीका

निष्कर्ष ( conclusion )

आपके मोबाइल फ़ोन के स्पीकर में डस्ट या पानी लग जाने के करना उसकी आवाज बंद या कम हो जाती है जिसके कारण आपको वायरलेस इयरफोन या हेडफ़ोन का उपयोग करना पड़ता है। स्पीकर की आवाज को आप घर बैठे ही सही कर सकते है जिसका तरीखा आपको हमने बताया है जिसका उपयोग कर आप स्पीकर को सही कर सकते है लेकिन आपको किसी नुकीले धातु से साफ़ नही करना है जिसके आपका स्पीकर बहुत ज्यादा ख़राब हो सकता है।

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से संबंधित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
 
 
FAQs
 
क्या फोन का स्पीकर ठीक किया जा सकता है?

अगर आपके फ़ोन के स्पीकर में नार्मल प्रोब्लम आ रही है तो इसे आप घर पर सही कर सकते है इसके लिए आप Speaker Cleaner ऐप का उपयोग कर सकते है और अपनी सेटिंग में कुछ फेरबदल करके भी सही कर सकते है।

मेरे फोन का स्पीकर काम क्यों नहीं कर रहा है?

दोस्तों जब आपके फ़ोन का स्पीकर कम नही कर रहा हो तो उसको सही करने का सबसे अच्छा और सरल तरीखा ये है की आपको अपने
एंड्रॉइड डिवाइस को रीबूट कर लेना है जिससे ये होगा की जो भी आपके फ़ोन ऐप्स स्पीकर में बढ़ा पैदा कर रहा है उसको ख़तम कर देगा। अधिकांश फ़ोन में ऐसी समस्या आने पर उसको रिबूट करने या फिर से रीस्टार्ट करने से समस्या ठीक हो जाती है।

आवाज बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

अपने फ़ोन के वोलियम को बढ़ाने के लिए आप एक Volume booster एप्स का उपयोग कर सकते है जिसकी हेल्प से आप अपने फ़ोन की आवाज को Boost करके बढ़ा पाएंगे। इस ऐप्स की मदद से आसानी से वॉल्यूम कंट्रोल कर सकेंगे।

Leave a Comment