OPPO Reno 11 Pro vs Vivo V29 Pro

मोबाइल लवर के लिए ओप्पो ने  भारतीय बाज़ार में अपनी नई सीरिज को लौंच करते हुए Oppo Reno 11 Pro को पेश किया है। इस फ़ोन में एक स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स दिए है साथ में फोटोग्राफी लवर के लिए भी एक शानदार कैमरा दिया है जो आपके फोटो को नेस्ट लेवल पे ले जाएगा लेकिन Phone Photography के सेगमेंट में पहले से मोजूद Vivo V29 Pro से इसको सीधी टक्कर मिल रही है। अगर आपका भी बजट 40 हजार तक का है तो इन दोनों मैने से कौन सा फ़ोन लेना बेस्ट साबित होगा , ये जानने के लिए हमने आपके लिए  Oppo Reno 11 Pro vs Vivo V29 Pro का कंपैरिजन किया है जिसे जानने के लिए हमारे साथइस आर्टिकल के अन्त तक बने रहे ।

Oppo Reno 11 Pro Vs Vivo V29 Pro

Camera Comparison – OPPO Reno 11 Pro vs Vivo V29 Pro

Camera Feature Vivo V29 Pro Oppo Reno 11 Pro
Rear Camera(s) 50 MP f/1.88 (Main) 50 MP f/1.8 (Wide Angle)
12 MP f/1.98 (2X Portrait) 32 MP f/2 (Telephoto, 2x optical zoom)
8 MP (Ultra Wide) with autofocus 8 MP f/2.2 (Ultra Wide)
Rear Camera Features Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, Pro, Video, Photo, Portrait, Night, Hi-Res,
High Resolution, Pano, Documents, Slo-mo, Pano, Slo-Mo, Time-Lapse, Dual-view video,
Time-Lapse, Supermoon, Astro, Pro, Food, Sticker, Text Scanner, Google lens
Sports, Dual View, Live Photo
Rear Video Recording 4K, 1080p 4K @ 30fps UHD, 1080p @ 30fps FHD
Rear Flash Yes, LED Yes, LED
Front Camera Punch Hole 50 MP f/2 (Main) with Autofocus Punch Hole 32 MP f/2.4 (Wide Angle) with AF
Front Video Recording 4K, 1080p 4K @ 30fps UHD, 1080p @ 30fps FHD
  मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number se Location kaise pata kare online

Oppo Reno 11 Pro Camera :- इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए  ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया  है। इसके बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का IMX890 मेन कैमरा दिया गया है तथा 32 मेगापिक्सल का IMX355 टेलोफोटो सेंसर और साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है जो आपकी फोटोग्राफी को शार्प और कलरफुल बनाने में मदद करता है। इस Smartphone में बेस्ट सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है । इसमे Sony का IMX790 का सेंसर है जो ओपन लूप फोकस और ऑटो फोकस जैसे फीचर को सपोर्ट करता है । आप OPPO Reno 11 Pro से 4K तक ली विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है ।

Vivo v29 Pro Camera :- Vivo के इस फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए कम्पनी ने ट्रिपल रियल कैमरा दिया है इसके बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का पोर्टेट सेंसर और  8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। आपको ये भी बता दे की ये Vivo की ‘V’ सीरिज का पहला ऐसा फ़ोन है जिसमें Sony IMX766 + 2x pro portrait lens + Sony IMX663 लेंस दिया गया है। फ़ोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है जो ऑटो फोकस पर काम करता है ।

 

Specifications – OPPO Reno 11 Pro vs Vivo V29 Pro

Specification Oppo Reno 11 Pro Vivo V29 Pro
Display 6.7 inch, OLED Screen 6.78 inch, AMOLED Screen
Average Large
1080 x 2412 pixels 1260 x 2800 pixels
Average Good
120 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate HDR 10+, Ultra Slim 3D Curved Display, 2160 Hz PWM
Punch Hole Display 120 Hz Refresh Rate
Technical Mediatek Dimensity 8200 Chipset Mediatek Dimensity 8200 Chipset
3.1 GHz, Octa Core Processor 3.1 GHz, Octa Core Processor
Average Average
12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM
Large Average
256 GB Inbuilt Memory 256 GB Inbuilt Memory
Average Average
Memory Card Not Supported Memory Card Not Supported
Battery 4600 mAh Battery 4600 mAh Battery
Average Average
80W SuperVOOC Charging 80 W FlashCharge
Reverse Charging
Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, Fingerprint (under display, optical), accelerometer,
proximity, compass, color spectrum gyro, proximity, compass
5G Bands 1, 3, 5, 8, 28, 41, 77, 78 SA/NSA 1, 3, 5, 8, 28, 40, 77, 78 SA/NSA
  अपनी Jio Sim का नंबर कैसे चेक करें | Jio sim Ka Number Kaise Nikale

 

Display 

Oppo Reno 11 Pro में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की स्कीन है जो Vivo v29 pro में 2800 × 1260 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.78-इंच स्कीन से कम है। vivo v29 pro में AMOLED स्क्रीन दी गयी है जबकि Oppo Reno 11 Pro में OLED स्क्रीन टाइप दी गयी है । oppo और vivo में Punch Hole Display दी गयी है जो दोनों को look को बहुत आकर्षक बनती है। vivo v29 pro की Screen to Body रेशियो Oppo Reno 11 pro फ़ोन के  Screen to Body रेशियो से 93 % से बेहतर 93.04 % है ।

 

Technical

OPPO Reno 11 Pro और Vivo V29 Pro दोनों में Mediatek Dimensity 8200 वाला पॉवरफुल चिपसेट लगा हुआ है जिसमे आप अच्छे से गेमिंग कर सकेंगे । दोनों स्मार्टफोन में 3.1 GHz, Octa Core की पॉवर Processor लगा हुआ है जो इन दोनों की प्रोमेन्स बढाता है । vivo v29 आपको दो वेरियंट  8GB RAM/12GB RAM के साथ मिलता है जबकि OPPO Reno 11 Pro आपको सिर्फ 12GB RAM साथ में मिलेगा । दोनों स्मार्टफोन में आपको Extra memory card स्लॉट नही दिया जाता है जबकि आपको दोनों स्मार्टफोन में आपको 256 GB की बड़ी स्टोरेज दी जाती है जो आपके फोटोज और फाइल को स्ट्रोज के लिए सेफिसेंट है ।

  Slow Phone Ko Fast kaise kare - 5 असरदार तरीके

 

Battery

OPPO Reno 11 Pro में 4600 mAh Battery का सपोर्ट आपको मिलता है जबकि आपको Vivo V29 Pro में सामान mAh Battery सपोर्ट मिलता है जो दोनों के लॉन्ग टाइम वर्क करने वालो के शानदार है । OPPO Reno 11 Pro में आपको चार्जिंग के 80W SuperVOOC सुपर फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जबकि Vivo V29 Pro में 80 W फ़ास्ट FlashCharge का सपोर्ट दिया जाता है । Vivo V29 Pro के मुकाबले आपको OPPO Reno 11 Pro में रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाता है जिससे आप किसी अन्य फ़ोन को चार्ज कर पाएंगे ।

 

Sensors

OPPO Reno 11 Pro और  Vivo V29 Pro दोनों में आपको Under Display Fingerprint दिया जाता है जो बहुत स्मूद तरीके से कम करता है । दोनों फ़ोन में Fingerprint सेंसर सामान और फ़ास्ट तरीके से कम करता है ।

 

5G Bands Support

OPPO Reno 11 Pro स्मार्टफोन 13 5G Bands को सपोर्ट करता है इसमे से 1, 3, 5, 8, 28, 41, 77, 78 SA/NSA बांड्स मुख्य है। जबकि Vivo V29 Pro में 8 5G Bands के साथ इसको लॉच किया गया था जिनमें1, 3, 5, 8, 28, 40, 77, 78 SA/NSA शामिल है ।

ये दोनों स्मार्टफोन सभी 5जी बैंड्स Reliance Jio और Airtel द्वारा दी जा रही 5G सर्विस को बखूबी सपोर्ट करते है ।

 

Price Comparison

OPPO Reno 11 Pro Vivo V29 Pro
12GB RAM + 256GB Storage ₹39,999 12GB RAM + 256GB Storage ₹42,999

Leave a Comment