Mobile Reset Kaise Kare – सबसे आसान 2 तरीखे

Phone ko Reset Kaise Kare : – दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि फोन को कैसे रिसेट कर सकते हैं बहुत बार ऐसा होता है कि हमारा फोन बहुत ज्यादा हैंग होने लग जाता है और कभी हम अपने फोन के पासवर्ड को भूल जाते हैं उसमे Software संबंधित कोई और समस्या आने लगती हैं या फिर उसमे वायरस आ जाता है ऐसी बहुत सी समस्या हमारे सामने आती है इसलिए हमें अपने फोन को रिसेट करना पड़ता है |

 

Phone Reset Kaise Kare
दोस्तों कई लोगों को यह पता नहीं होता है की फोन रिसेट क्या है? और मोबाइल को रिसेट कैसे करें
अगर आपका फोन बहुत ज्यदा हेंग हो रहा है और आप अपने फ़ोन का password भूल गए है तो उसको कैसे वापिक open करे मै आपको  इस आर्टिकल में मैं इन सवालों का जवाब आसानी से देने वाला हूं |

चाहे आपके पास Vivo का फ़ोन हो या samsung, Oppo, Mi, Realme, micromaxtechno, oneplus,  motorola या किसी अन्य कंपनी का smartphone हो, ये दोनों तारीखे सभी फ़ोन में आसानी से काम करेंगे इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूरक अंत तक पढ़े और बताएं गए स्टेप को फॉलो करें

फ़ोन रिसेट क्या होता है ?

आपके फ़ोन में दिया गया Phone Reset का एक ऐसा फीचर है जिसका यूज आप तब सकते है जब आपका फ़ोन बहुत हेंग होने लग जाये या आपके फ़ोन के सॉफ्टवेयर में प्रोब्लम आ जाये तो आप इस फीचर का यूज करके अपने फ़ोन को Reset कर सकते है पर आपके द्वारा बनाये गए सभी अकाउंट जैसे Facebook , Gmail ,WhatsApp, आदि अकाउंट डिलीट हो जायेंगे और आपका फोन एक दम नये जैसा हो जायेगा जिसमे आपका कोई पुराना डाटा नही होगा |
 
आपको अपने फ़ोन को Reset करने से पहले सभी अकाउंट और डाटा का बैकअप या किसी दुसरे डिवाइस में सेव कर लेना चाहिए ताकि आपके कम का डाटाबेस आपके पास वापिस मोजूद रहे और एक बात अगर अपने एक बार फ़ोन को Reset कर दिया तो वो फ़ोन एक दम नए फ़ोन की तरह हो जायेगा जिसमे कुछ नही होता है |

Phone ko Reset kaise kare 

जब आपका फोन अनलॉक होता है पर आपका फोन चलते-चलते हैंग हो जाता है और आपको किसी भी ऐप को अपडेट करने में समस्या आती है, कोई भी ऐप आसान से नहीं खुल पाता है ऐसी स्थिति में आपको अपने फोन को रीसेट करना पड़ता है ताकि वह पहले कि तरह अच्छे काम कर सके इसलिए  मेरे द्वार बताए गए आसान से तारीखे को फॉलो करें और अपने फोन को बनाएं पहले जैसा 
 
Step 1. सबसे पहले अपने फ़ोन की Settings में जाये |
 

 

Phone Reset Kaise Kare

 

  Call forwarding ko kaise hataye
Step 2. अब आप System वाले आप्शन पर क्लिक करे |
 

 

Phone Reset Kaise Kare

 

Step 3. अब आपके सामने Reset Options शो रहा होगा उसपे क्लिक करे |
 
Phone Reset Kaise Kare

 

Step 4. अब आप Erase All Data ( Factory reset ) वाले आप्शन पर क्लिक करे |
 
Phone Reset Kaise Kare

 

Step 5. अब आपके सामने सभी अकाउंट show हो जायेंगे जो अपने बनाये है और अब आप Erase All Data पर क्लिक करे |
 
Phone Reset Kaise Kare

 

 
Step 6. अब आपसे अपने फोन का password मांगा जायेगा उसको डालके ok पर क्लिक करे |
 
Step 7. अब आपका फ़ोन Reset होना शुरू हो जायेगा और कुछ टाइम बाद ये अपने आप रीस्टार्ट हो जायेगा |
Lock Mobile को Reset कैसे करे ?
 
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की आप अपने फ़ोन के Password को भूल जाते है फिर बहुत याद करने के बाद भी आपको अपना Password याद नही आता है और अपने फ़ोन को open नही कर पते है फिर इसके लिए अक्सर आपको पैसे देके किसी मोबाइल की दुकान से फ़ोन को Reset करना पड़ता है लेकिन मै आपको एक ऐसा मेथड बताने वाला हु उससे आप अपने फ़ोन को बिना पैसे दिए घर बेठे ही Reset कर सकते है बस इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने की जरुरत होगी |   
 
Step 1. आपको सबसे पहले अपने फ़ोन को Switch Off करना होगा |
 
Step 2. अब अपने मोबाइल में दिए गए Volume Up और Power बटन को कुछ टाइम तक एक साथ प्रेश करे |
 
Step 3. अब आपके सामने आपको कुछ आप्शन देखनें को मिलेंगे, नीचे दिए गए option पर नीचे या उपर करने के लिए आप Volume Up और Volume Down बटन का उपयोग कर सकते है |
 
Step 4. आपको सामने Wipe Data या Factory Reset का आप्शन दिखाई देगा, उस पर जाये और अपने मोबाइल के Power बटन का यूज करके ok प्रेश करे |
 
Phone Reset Kaise Kare

 

  Phone ka Speaker kaise sahi kare, जाने आसान से
Step 5. आपको हो सकता है Power Button का यूज करके एक दो बार कन्फर्म करना पड़े तो आप करे | 
 
Step 6. अब इसके बाद आपका मोबाइल Reset होना शुरू हो जायेगा और कुछ टाइम बाद आपका फ़ोन नए मोबाइल की तरह रिस्टार्ट हो जायेगा | अब आप इसको यूज कर सकते है |
 
Mobile Reset करने से पहले क्या करे ?
Backup :- जैसा कि मैं आपको ऊपर बता चुका हूं की जब भी आप अपना मोबाइल को Reset करते हैं तो आपका सारा   हो जाता है और इसमें आपके सारे accounts, contacts, images, videos, files और documents आदि भी डिलीट हो जाते हैं अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं की यह सभी Delete ना हो तो आपको अपने फोन को रिसेट करने से पहले अपने फोन का बैकअप जरूर  लेकर रख  लेना चाहिए ताकि आपका Data आपके पास Safe रहे |
 
Remove Sim and Memory Card :- वैसे तो आप अपने फोन को Reset करते हैं तो Sim Card और Memory Card का Data सुरक्षित तो रहता है फिर भी कुछ कारण वस् यह भी Data Format न हो जाए साथ में इसके लिए आप अपने फोन को Format करने से पहले Memory Card और Sim Card को बाहर निकाल दें फिर अपने फोन को Format करें ताकि गलती से इन दोनों का डाटा भी डिलीट ना हो जाए
 
Remember Google Account :- बहुत से लोगों के साथ यह समस्या आती रहती है की वह अपने फोन को Reset तो कर देते हैं पर अपने Google Account की ID और Password  भूल जाते है इसकी वजह से उहने FRP (Factory Reset Protection) समस्या का सामना करना पड़ता है फिर उनका मोबाइल प्रॉपर तरीके से स्टार्ट नहीं हो पता है इसलिए आपको अपने Google Account ID और Password को फोन को  सेट करने से पहले कहीं पर सेव करके रख लेना चाहिए ताकि बाद में आपको इस समस्या का समान न करना पड़े
 
Battery :- आपको अपने फोन को Reset करने से पहले अपने फोन की Battery को 20 %से ज्यादा रखें क्योंकि फोन formatting का process लंबा चल सकता है ताकि आपका फोन formatting होते समय बीच में ना बंद हो जाए इसलिए अपने फोन को 20% से ज्यादा चार्ज पर रखें और फिर अपने फोन को format करें ताकि आपकी formatting सफलतापूर्वक हो जाए |
 
निष्कर्ष (conclusion)
 
दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको आसान भाषा में बताया की Phone Reset फोन रिसेट क्या होता है ?, Phone Reset कैसे करें ? और अपने फोन को रिसेट करने से पहले क्या सावधानियां रखनी चाहिए इन सभी के बारे में बड़े आसान शब्दों में मेने आपको बताया जिसका उपयोग करके आप अपने फोन को Reset कर सकते हैं और फिर उसे नए मोबाइल की तरह उसे कर सकते हैं |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से सम्धित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post  को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
 
 
FAQs
 
Android Phone को रीबूट कैसे करें?
  3D Social Media Image Kaise Banaye - Step-by-Step Guide

जब आप पावर बटन दबाते हैं तो कई मोबाइल रीबूट हो जाते हैं। लेकिन, सिस्टम को रीबूट होने में 10 से 20 सेकंड का समय लग सकता है। यदि काम करने वाला उपकरण जवाब नहीं देता है, तो Power और volume up दोनों बटन को 20 सेकंड तक दबाकर रखने का प्रयास करें। उसके बाद, डिस्प्ले स्क्रीन काली हो जाएगी, यह दर्शाता है कि फ़ोन बंद हो गया है।

मैं अपने आईफोन को फिर से शुरू करने के लिए कैसे रीसेट करूं?

आप ये प्रोस्सेस फॉलो करे Settings > General > Transfer or Reset iPhone > Reset पर जाये | आपका सारा डाटा डिलीट हो जायेगा और आपका iPhone Reset हो जायेगा |

Phone को Restart करने से क्या फायदा होता है?

ऐसा करने से आपका फ़ोन पूरी तरह से रिफ्रेश हो जाता है। जबकि इसका इस्तेमाल करना जरूरी है- आमतौर पर स्मार्टफोन को लगातार इस्तेमाल करने से इसमे हेंग होने की दिक्कत आती रहती है। स्मार्टफोन पर ओवरलोडिंग के कारण उसकी परफॉर्मेंस भी धीमी हो जाती है।

 

Leave a Comment