Call Recording कैसे करें ? जाने सबसे आसान तरीखा

Call Recording Kaise Kare :- आज के समय में एक से बढ़कर एक फीचर स्मार्टफ़ोन मार्केट में आ चुके है जिसमें आपको Call Recording का फीचर सामान्य तौर पर ज्यादातर फ़ोन में मिल जाता है और कई साथ में फीचर भी मिलते है जो आपके बहुत से काम को आसान बनाते हैcall Recording एक ऐसा फीचर है जो आपके महत्वपूर्ण बातों को रिकॉर्ड करने के लिए बहुत बार काम आता है और आप अपने बिसनेस में होने वाली कॉल को रिकॉर्ड करके रख सकते है ताकि वो कभी जरुरत पड़ने पर आपके काम आए , मै आपको बताऊंगा की आप अपने call Recording फीचर को कैसे ओन कर सकते है

 

Call Recording kaise karen

 

दोस्तों Call Recording एक फीचर है जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते है आप अपनी किस भी महत्वपूर्ण कॉल को अपने फ़ोन में सेव करके रख सकते है जो आपकी सुन्दर यादों या कोई बिसनेस करता है उसके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है । वैसे तो हर नए स्मार्ट फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया जाता है अगर आपके फ़ोन में ये फीचर नही है तो कुछ ऐप्प के माध्यम से आप कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को यूज कर सकते है आइए जानते हैं कि Call Recording Kaise Kare ?

 

Call Recording और Automatic Call Recording क्या है ?

आज तौर पर आप किसी को भी कॉल करते है तो उसके दौरान कॉलर की लाइव आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए आपको कॉल रिकॉर्डर आप्शन को एक्टिव करना पड़ता है और जब आप किसी भी कॉलर को कॉल करते है तो उस समय पर आपके फ़ोन पर call recording का आप्शन दिखाई दे जाता है जिसपे क्लिक करके आप call को रिकॉर्डिंग कर सकते है और लेकिन क्या आप Automatic call Recording फीचर के बारे में जानते है ? मेरे अनुमान से बहुत कम से लोग इसके बारे में जानते होंगे । यहाँ पर आप जानेगे की आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाके Automatic call Recording वाले आप्शन को ओन कर सकते है जिसको ओन पर आपको बार बार हर कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्ड आप्शन पर क्लिक करना नही पड़ेगा आपकी हर calls Automatic Record हो जाएगी 
 

 

  Facebook Page Kaise Banaye

Call Recording कैसे करे? चलिए आगे कुछ तरीको के बारे में जानते है जिसका यूज कर आप अपने फ़ोन में Call Recording को On या off कर सकते है  

 

1. बिना App का उपयोग किए Call Recording कैसे करे ?

हम आपको बताएंगे की आप बिना किसी ऐप उपयोग किए आप अपनी किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है  Android phone में आपको किसी को call करते समय उस कॉल को रिकॉर्ड करने का फीचर दिया जाता है जिसका उपयोग कर आप उस call को तुरंत ही रिकॉर्ड कर सकते है  यह फीचर आपको call करते समय डिफ़ॉल्ट में मिलता है  
  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Dialer में जाके जिसको call करना है उसको call करे 
  • अब जब सामने वाला कॉलर आपका कॉल को रिसीव कर लेता है तो आपके सामने call को रिकॉर्ड करने का आप्शन ओपन जाता है  
  • इसके बाद आपके सामने Record audio या call Record दिखाई देगा उसपे क्लिक करे  
  • इसके बाद आपको call Recording ओन हो जायेगी अब आप जो भी बाते करेंगे वो रिकॉर्ड हो जाएगी  

 

Call Recording kaise karen

 

 

2. Automatic Call Recording कैसे करें ?
आपको Call Recording करने के लिए हर बार कॉलर से बात करते समय आपको call recording वाले आप्शन पर क्लिक करना पड़ता है तब जाके आपकी कॉल रिकॉर्डिंग हो पाती है , अगर दोस्तों आपको हर मैनुअली कॉल रिकॉर्डिंग वाले आप्शन पर क्लिक न करना पड़े इसके लिए Automatic Call Recording वाले फीचर को ओन करना पड़ेगा  इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा ।
 
सबसे पहले अपने फ़ोन के Call Dialer वाले आप्शन पर जाए 
 
अब आपको tree dot पर क्लिक करे और Call settings पर जाए 
 
Call Recording kaise karen

 

  Mobile ko Update kaise kare
अब आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे आपको Call Recording वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा 
Call Recording kaise karen

 

अब आपको Record all calls automatically वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा 
 
Call Recording kaise karen

 

इतना बस प्रोसेस पूरा करने पर आपकी अब हर call recording होना शुरू हो जाएगी और आपके SD-Card या Phone storage में सेव हो जाएंगी    
 

3. Call Recording कैसे बंद करें?

दोस्तों अपने Automatically Call Recording को ओन कर दिया है और आपकी हर अब रिकॉर्ड हो रही है अगर आप भी चाहते है आपकी Automatically Call Recording वाले फीचर को बंद करना ताकि आपकी कोई भी कॉल रिकॉर्ड न हो इसके लिए नीचे बताए गए छोटे से प्रोसेस को फॉलो करे 
 
  • सबसे अपने वापिस अपने फ़ोन Dialer में जाये  
  • अब आपको Tree Dot पर क्लिक करके call settings पर जाना होगा  
  • अब आपको Call Recording वाले आप्शन पर जाना होगा  
  • अब जहां पर अपने Automatically Call Recording आप्शन पर किया होगा वहा पर आपको Don’t record automatically वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा  
  • अब आपकी सारी call recording बंद हो जाएगी    
 

Best Call Recording Apps ( Call Recording कैसे करें )

 दोस्तों अगर आपके फ़ोन में Call Recording का आप्शन नही है आपको बहुत try करने बाद भी आपको ये आप्शन नही मिला क्या ? तो मै आपको Best Call Recording को बता रहा हु जिसका उपयोग वही करें जिनके फ़ोन में call recording वाली settings नही है वो इन ऐप्प का उपयोग कर सकते है और Call Recording को आसानी से यूज कर सकते है 
 

1. Call Recorder – callX

3. Automatic Call Recorder Pro

निष्कर्ष ( conclusion )
 
दोस्तों अपने देखा की आप अपने फ़ोन में call recording kaise kare ? ताकि आपकी हर call का voice notes आपके पास सेव करे और फिर आप उसको वापिस उन सके । अगर आप कोई बिसनेस करते है तो आपके लिए call recording बहुत जरुरी चीज हो जाती है क्योकि आपके लिए हर call महत्वपूर्ण हो जाती है जो आपके बिसनेस की बात चित में विवाद हो जाने पर काम आती है इसके अलावा भी call recording आपके महत्वपूर्ण साबित होती है  
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से सम्धित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
 
 
FAQs
 
बिना किसी को पता चले कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?
  3D Social Media Image Kaise Banaye - Step-by-Step Guide

आपको इस Hidden Call Recorder ऐप को डाउनलोड करना होगा । ये एक तरह का हिडन ऐप है। आपको जिस किसी यूजर के कॉल्स को रिकॉर्ड करना चाहते है तो आपको उसके फोन में ये ऐप इन्स्टॉल करना होगी चुपके से ताकि उसको पता न चाले और ये ऐप इन्स्टॉल होने के बाद ये ऐप Hide हो जाती है, जिससे इसके बारे में सामने वाले को पता भी नहीं चलता है।

कॉल रिकॉर्डिंग कहाँ से होता है?

इसके लिए आपको अपने फ़ोन की call settings में जाके call recording वाले आप्शन पर जाना होगा और फिर आप उस जगह से call recording को ओन कर सकते है और off भी कर सकते है और इसके साथ भी आपको एक और आप्शन दिया जाता है जिसका यूज करके आप कुछ चुनिन्दा call को भी recording कर सकते है ।

क्या हम Truecaller में कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं?

हाँ, आप Truecaller में भी call recording कर सकते है इसके लिए आपको
1.सबसे पहले आपको प्रोफ़ाइल आइकन पर जाना होगा ।
2.अब आपको कॉल रिकॉर्डिंग वाली सेटिंग्स में जाना होगा ।
3.अब आप वहा पर ऑटो रिकॉर्ड को सक्षम कर सकते है ।

 

Leave a Comment