Call forwarding ko kaise hataye

 Call forwarding kaise hataye :- दोस्तों अपने बहुत बार देखा होगा की आप जो भी अपने मोबाइल से कॉल करते है वो किसी  नंबर पर ट्रांसफर की जा रही है तो मै आपको इस लेख में आपको बताऊंगा कि आप किस तरीके से मात्र एक कोड डालकर ही यह पता कर लेंगे की जो हमारी कॉल है वह किस ओर नंबर पर तो ट्रांसफर नही की जा रही है अगर आपके मोबाइल नंबर की कॉल Call forwarding की जा रही है तो आप उसे किस तरीके से रिमूव कर सकते हैं |

Call forwarding ko kaise hataye

दोस्तों Call forwarding एक ऐसा फीचर है जो आपके लिए फायदेमंद भी है और नुकसान दायक भी है चाहे आपके पास किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन हो या किसी भी कंपनी की Sim हो सभी में कॉल फॉरवर्डिंग का फीचर  मिल जाता है जब हमारे पास बहुत ज्यादा कॉल दिन में आती रहती है इनको काम करने के लिए हम अपनी कॉल को किसी और नंबर पर फॉरवर्ड कर देते हैं तो यह फीचर हमारे लिए फायदेमंद रहता है |

 

अगर हमें बिना बताए हमारे फोन सारी कॉल किसी और नंबर पर ट्रांसफर कर दी जाती है जिससे हमारे फोन पर कॉल आना कम हो जाती है और ये देखकर  हम सच में पड़ जाते हैं की मेरे फोन पर किसी की कॉल क्यों नहीं आ रही है जिसके नंबर पर आपकी सारी कॉल फॉरवर्ड हो रही है वो इसका मिस यूज भी कर सकता है और हमें परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है इसलिए यह फीचर हमारे लिए नुकसानदायक भी है | अगर आपके सामने भी ये दिक्क़त आती है तो इसको कैसे सोल करे इसलिए लेख के अन्त तक बने रहे |

 

Call forwarding क्या होता है ?

दोस्तों किसी एक नंबर की कॉल को आप दूसरे नंबर पर ट्रांसफर करने की प्रकिया को Call forwarding कहते हैं. अगर आप भी दो सिम वाला मोबाइल यूज करते हैं या आपके पास एक सिम वाला मोबाइल है और आप भी अपनी एक सिम की सारी कॉल को दूसरे सिम पर forward चाहते हैं तो आपको इसके लिए Call forwarding के फीचर यूज  करना होगा जिससे सारी Call  अपने दुसरे नंबर पर forward जाएगी |

  Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare : जाने बहुत आसान तरीका हिंदी में

ये फीचर तब काम में आता है जब आप अपने एक फ़ोन में लगी दो सिम में से किसी एक सिम  का कॉल अपने ही दूसरे सिम कार्ड पे forward करना चाहते हैं. इसके लिए आपको बहुत सारे इसके फीचर भी मिलते हैं

जैसे :-  अगर आपका फ़ोन बिजी हो तो आपके दुसरे सिम पे Call forwarding करना, और अगर  आपका मोबाइल बाई चांस  switch off  हो या coverage area से बाहर बताये  तो आपकी कॉल को आपके द्वारा बताये गए नंबर पर Call forward करना आदि इसके काम है |
 
 

किसी भी फ़ोन में Call forwarding कैसे बंद करें ?

किसी एक सिम की सारे कॉल को आप Call Forwarding की मदद से आप अपने दुसरे नंबर पे Forward कर सकते है  ये आपके किया फायदेमंद भी है और इसके नुकशान भी है अगर आपकी कॉल को कोई बिना आपके बताये Call Forwarding  की मदद से कॉल को यूज कर हें तो वो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है इसके लिए आपको पता करना होगा की आपकी फ़ोन कॉल कही Forward तो नही की जा रही है  और आपको इसको बंद करने के लिए मेरे द्वारा बताये गए step को follow करे | 
 
1. USSD Code  के द्वारा Call forwarding kaise hataye 
  • आप सबसे पहले अपने मोबाइल के Dialer Mode पर जाए |
  • अब आपको अपने मोबाइल के Dialer Mode पर *#67# इस कोड को अपनी सिम से डायल करे |
  • अब आपको जिस सिम की कॉल को चेक करना है उस सिम ये इस कोड को डायल करे |
  • अब आपके सामने सारी लिस्ट आ जाएगी की आपकी क्या – क्या चीज forward हो रही है |
  • Call forwarding ko kaise hataye

     

  • अगर कोई भी चीज forward हो रही है तो अपने Dialer mode पर ##002# को डायल करे |
  • आप ये कोड डायल करते ही आपकी सारी Call Forwarding  सभी बंद हो जाएगी |
  • अब आपके फ़ोन पर सारी कॉल आना सुरु हो जाएगी |
2. Mobile की Setting के द्वारा Call forwarding kaise hataye 
 
=> सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Dialer Mode को open करे और इसके बाद Three Dot पर क्लिक करे |
Call forwarding ko kaise hataye
 
=> अब call Settings वाले आप्शन पर क्लिक करे |
Call forwarding ko kaise hataye


=>  
इसके बाद call forwarding वाले आप्शन पर क्लिक करे |

 

Call forwarding ko kaise hataye

=> अब आपके समाने दोनों सीमो के Voice call वाला आप्शन दिखाई दे रहा होगा जिस सिम की आपको Call forwarding चेक करनी है उसपे क्लिक करे |

Call forwarding ko kaise hataye

 

 

=> अब आपके सामने सबसे पहला आप्शन Always forward दिखाई दे रहा होगा उसपे क्लिक करे | यहाँ पर आपको दिखाई दे रहा होगा अपने किस नंबर पर अपनी Call forward कर रखी है |

Call forwarding ko kaise hataye
 

=> अब आपको वो नंबर दिखाई दे रहा होगा जिसपे call forwarding हो रही है और इसके बाद Turn off  पर क्लिक करे |

Call forwarding ko kaise hataye

 

=> अब आपकी call forwarding बंद हो गई है |

 
Call forwarding ko kaise hataye

 

आपकी call forwarding बंद होते ही आपके नंबर पर सारी call फिर से आना सुरु हो जाएंगी |
अपने देखा की कितना आसान था दोनों तरिखो से अपनी call forwarding को बंद करना |

 
 
निष्कर्ष (conclusion)
 

दोस्तों मै ये उम्मीद करता हु की आप मेरे द्वारा बताई गई दोनों तरीकों को यूज करके आप आसानी से सीख गए होंगे कि आप अपनी call forwarding को कैसे बंद कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसे फिर कैसे शुरू भी कर सकते हैं आपने यह भी जाना कि यह कितनी फायदेमंद है और कितनी हानिकारक भी है ये अपने जाना इसलिए इसकी आवश्यकता पड़ने पर ही उपयोग में ले इस फीचर को | 

 

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से सम्धित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post  को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
 
 
FAQs
 
Call forwarding को कैसे निकालें?

सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा, उसके बाद कॉल सेटिंग में जाना होगा। यहां आपको एडवांस सेटिंग्स का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें, अब आपको Call forwarding का आप्शन मिलेगा। जिसकी सहायता से इसको बंद कर सकते है और आप इस विकल्प का लाभ उठा सकते हैं।

आपको कैसे पता चलेगा कि किसी ने आपकी कॉल डायवर्ट की है?

आपको अपने मोबाइल के डायलर पर जाकर इस कोड *#67# को डायल करना होगा | इसकी सहयता से आपको पता चल जाएगा की आपकी कॉल आपकी अनुमति के बिना किसी ने डायवर्ट की है या नही | ये कोड बहुत यूजफुल है इसलिए इसको अपने फ़ोन में जरुर सेव करके रख ले |

मेरा कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड क्यों किया जाता है?

यह संभव है कि आपकी कॉल किसी अन्य नंबर पर अग्रेषित की जा रही है अपने बहुत बार किसी को call करते टाइम सुना होगा क्योंकि जिस व्यक्ति को आप कॉल करने का प्रयास कर रहे थे, उसने अपने फ़ोन कॉल को किसी और नंबरपर स्थानांतरण कर रखी है। जब मेन caller उत्तर देने में सक्षम नहीं होता है तो यह सेवा किसी अन्य नंबर पर कॉल अग्रेषित कर दी जाती है।

 

 

Leave a Comment