Slow Phone Ko Fast kaise kare – 5 असरदार तरीके

Slow Phone Ko Fast Kaise kare :- दोस्तों के समय में हम अपना ज्यादा से ज्यादा अपना समय फ़ोन पर स्पेंड करते है जो हमारे life का एक हिशा बना गया है। आज कल बहुत से काम को अपने स्मार्टफोन पर कर सकते है और इतना ही नही हम लगभग सभी सरकारी काम को अपने फ़ोन में एप्स को इनस्टॉल करके कर सकते है। हमे इन सभी काम को करने के लिए हमारे फ़ोन का फ़ास्ट होना जरुरी है ताकि कोई भी काम करते समय हमारा फ़ोन स्लो या हेंग न रहे । दोस्तों तो आज हम आपको बताएंगे की आप Slow Phone Ko Fast Kaise kare इसके 6 असरदार तरीके बताएंगे इसलिए हमारे साथ इस लेख के अन्त तक बने रहे ।

Slow Phone Ko Fast kaise kare

वर्तमान में ज्यादातर यूजर के पास एंड्राइड स्मार्टफोन होता है क्योकि हर कोई आइफोन नही खरीद पता है। आइफोन में हेंग या स्लो होने की बहुत कम समभावना होती है क्योकि उसमे पावरफुल हार्डवेयर और सोफ्टवेयर लगे होते है जिसकी वजह से वो स्लो नही होता है और एंड्राइड के मुकाबले बहुत महंगा होता है लेकिन हम अपने एंड्राइड फ़ोन की स्पीड को वर्तमान समय में अनेक तरीखे से फ़ास्ट कर सकते है। एंड्राइड फ़ोन को फ़ास्ट कैसे करे अक्सर लोगो को ये पता नही होता है लेकिन में आपको जो तरीखे बताऊंगा उनका उपयोग करके आप अपने फ़ोन की स्पीड को बढ़ा सकेंगे।

 

आपका फ़ोन Slow क्यों चलता है? – Slow Phone Ko Fast kaise kare

दोस्तो आपको भी ये पता चल जाये की आपका फ़ोन स्लो क्यों चलता है? तो आप फिर कभी वो गलती दुबारा नही करेंगे और आपका फ़ोन शुरू में जैसा चलता था वेसा ही चलेगा तो चलिए दोस्तों पता करे आपका फ़ोन स्लो हो जाता है।

 जब आप कोई नही स्मार्टफोन आते है तो उसमे कोई डाटा लोड नही होता है और वह खली होता है जिसमे कुछ आप जो कम्पनी द्वारा फ़ोन में दिए जाते है इसके अलवा उस फ़ोन में कुछ नही होता है। जैसे – जैसे हमे अपने फ़ोन को यूज करते है तथा उसमे कुछ ऐप्स को इनस्टॉल और कैमरे से फोटो लेते है जो अपने फ़ोन में स्टोर होते है जिससे हमारे फ़ोन का स्टोरेज भरता जाता है। फ़ोन में अपनी कैपेसिटी से अधिक हम उसमे ऐप्स और फोटोज को स्टोर कर देता है जिससे हमारे फ़ोन की स्पीड स्लो हो जाती है और जिसकी वजह से हम अधिक क्षमता से भरे काम को अपने फ़ोन पर नही कर पाते है। 

  अपनी Jio Sim का नंबर कैसे चेक करें | Jio sim Ka Number Kaise Nikale

आपके फ़ोन का स्टोरेज क्यों फुल जाता है यह इस बात पर पर निर्भर करता है की आपके फ़ोन की RAM कितनी है । अगर आपके पास कम RAM का फ़ोन होता है तो वह थोड़े समय के बाद वो हेंग या स्लो चलने लगता है क्योकि उसकी क्षमता कम होती है। अगर आपके पास भी अधिक RAM का फ़ोन है फिर भी जो वो थोड़े समय के बाद स्लो हो ही जाता है क्योकि  उसमे भी अपनी क्षमता से अधिक होने पर वो भी स्लो होने लगता है। आपको आगे बताया जाएंगा की आप अपने स्मार्टफोन को कैसे फ़ास्ट कर कर्नेगे ।  

  

Slow Phone को फ़ास्ट कैसे करें ?

स्मार्टफोन की स्पीड को फ़ास्ट करने के बहुत तरीखे है जिसका उपयोग कर आप अपने फ़ोन की स्पीड को बढ़ा सकेंगे। आज के समय में बहुत से यूजर के पास एंड्राइड स्मार्टफोन है जो थोड़े समय बाद ज्यादा लोड होने पर उस फ़ोन की स्पीड स्लो जाती है लेकिन उन मोबाइल यूजर को नही पता होता है की वो अपने स्मार्टफोन की स्पीड को कैसे बढाए । मोबाइल उपयोगकर्ता अगर चाहे तो अपने फ़ोन की सेटिंग में कुछ चंजेज करके भी स्पीड को बढ़ा सकते है और किसी थर्ड पार्टी एंटी वायरस ऐप्स का उपयोग करके भी अपने फ़ोन की स्पीड को बढ़ा सकते है तो दोस्तों चलिए जाने ऐसी कुछ असरदार तरीको को जिनका उपयोग कर आप अपने स्मार्टफोन की स्पीड को बढ़ा पाएंगे । 

 

1.Unused Apps को डिलीट करें 

जब हम कोई न्यू स्मार्टफोन लेते है तो उसमे कुछ ऐप्स पहले से ही इनस्टॉल हुए आते है जिसमे से हम कुछ का उपयोग करते है और कुछ हमारे फ़ोन में ऐसे ही पड़े रहते है जो हमारे फ़ोन की स्टोरेज को धीरे धीरे फुल कर देते है हमे ऐसे ऐप्स को डिलीट कर देना चाहिए । दोस्तों जैसे जैसे हम अपने फ़ोन का उपयोग करते है तो हम कुछ समय के काम के लिए बहुत से ऐप्स को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर देते है जो हमारे थोड़े समय के लिए काम आते है और फिर हम उन ऐप्स को वापिस डिलीट करना भूल जाते है जिसकी वजह से वो हमारे फ़ोन की RAM को फुल कर देते है और जिसकी वजह से हमारे फ़ोन की स्पीड स्लो हो जाती है हमे कोई भी काम को स्कमार्रटफोन पर करने में दिक्क़त का सामना करना पड़ता है। हमे अपने फ़ोन में स्लो या हेंग होने की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए आपको ऐसे ऐप्स को डिलीट कर देना है जो आपके फ़ोन में सिर्फ स्टोरेज फुल करने तथा आपके फ़ोन की स्पीड को स्लो करने का काम करते है ।

  Whatsapp के Delete Message कैसे देखे - जाने सबसे आसान तरीका 2024

 

2.Greenify App का उपयोग करे 

आप अपने फ़ोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए Greenify App का उपयोग कर सकते है , इस ऐप्स का कोई भी एंड्राइड उपभोक्ता कर सकता है। इस ऐप का मुख्य काम यह है की जब भी आप अपने फ़ोन का उपयोग करते है ये बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को बंद कर देता है जिसके चलते आपके फ़ोन का डाटा भी कम यूज होता है और साथ ही साथ आपके फोन की बैटरी और रैम की बचत होती है। ये आपके फ़ोन की स्पीड को बढाता है ,इस ऐप को आप बड़ी आसानी से Google Play से डाउनलोड कर सकते है तथा इसका उपयोग कर सकते है। इस ऐप का उपयोग करने पर आपके फ़ोन की परफॉर्मेंस,बैटरी और रैम तीनो अच्छे से काम करेंगे तथा आपके फ़ोन की स्पीड को बढ़ाने में भी मदद करेगा।

 

3. मोबाइल की बैटरी को फुल चार्ज न करें 

अपने ये देखा ही होगा जब कोई मनुष्य भरपेट खाना खा लेता है तो उस समय बाद उसके शरीर में कोई न कोई दिक्कत हो जाती है और समय के साथ उस मनुष्य का जीवन काल भी कम हो जाता है वैसे ही हम फ़ोन को बहुत बार 100 % करके फुल चार्ज कर लेता है तथा कभी तो चार्ज लगा के भूल जाते है जिसकी वजह से हमारे फ़ोन की बैटरी life पर बहुत बुरा असर पड़ता है। जैसे – जैसे हमारा फ़ोन पुराना होता है और साथ ही हमारी फ़ोन को फुल चार्ज करने की आदत हमारे फ़ोन की बैटरी life को कम देता है जिसकी वजह से हम कोई भी जरुरी काम को लम्बे समय तक नही कर सकते है तथा हमारे फ़ोन की स्पीड भी कम हो जाती है इसलिए हमेशा अपने फ़ोन को 80 % से ज्यादा चार्ज नही करना चाहिए ,जिससे हमारे फ़ोन की बैटरी life भी लम्बे समय तक बनी रहेगी।  

इस समस्या को दूर करने लिए Samsung, Apple जैसी बड़ी कंपनीयो ने अपने मोबाइल फोन मे Battery Saver का फीचर Add कर दिया है जिसको On कर देने के बाद आप एक बैटरी प्रतिशत को फिक्स कर सकते है जिसकी वजह से जब भी आपका फ़ोन उस प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है तो इस फीचर की वजह से आपका फ़ोन उस प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नही हो पाएगा और आपको बैटरी को ज्यादा चार्ज कर नुकशान नही कर सकेगा ।   

  मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number se Location kaise pata kare online

 

4. Browser में Cache और Cookies को Delete करें

हर कोई स्मार्टफोन उपयोगकर्ता अपने फ़ोन में Chrome , Firebox इत्यादि ब्राउजर का उपयोग जरुर करते है क्योकि इसकी माध्यम से आप इंटरनेट पर कोई भी जानकारी को आसानी से ढूंड सकते है अपने नॉलेज को बढ़ा सकते है लेकिन जब हम इन ब्राउजर को लम्बे समय तक उपयोग करते है तो कुछ वेबसाइट की वजह से हमारे ब्राउजर में वायरस आ जाते है जिसकी वजह से हमारा फ़ोन स्लो हो जाता है इसलिए आपको समय -समय पर अपने ब्राउजर की Cheche और Cookies को डिलीट करते रहना चाहिए।

के आप जो भी ब्राउजर का इस्तेमाल करते है उसमे वेबसाइट का डाटा स्टोर हो जाता है जिसकी वजह से आपके ब्राउजर का स्टोरेज फुल हो जाता है इसलिए आपको 7 दिन बाद अपने ब्राउजर Cheche और Cookies डिलीट कर देना चाहिए और साथ – साथ अपने ब्राउजर की अपडेट करने रहना चाहिए जिससे कम से कम डाटा स्टोर हो , इन सभी को करके आप अपने फ़ोन की स्पीड को बढ़ा सकते है तथा आपका फ़ोन पहले के मुकाबले फ़ास्ट चलेगा ।

 

5. मोबाइल को हमारे Update रखे  

आप किसी भी कम्पनी का स्मार्टफोन उपयोग करते है उसमे समय – समय पर उस स्मार्टफोन की कम्पनी द्वारा आपके स्मार्टफोन को कम्फटेबल बनाने के लिए Operating System का एक नया Version निकालती है जिससे आपके फ़ोन में मौजूद Operating System के Version के Bugs और Errors को Fix किया जाता है और साथ में कुछ नए फीचर को जोड़ा जाता है जो आपके फ़ोन को पहले से बेहतर बनाते है।

दोस्तों आपको अपने स्मार्टफोन पर आने वाले Operating System के Update को करते रहना चाहिए जिससे हमारा स्मार्टफोन नए Version और सुरक्षित रहता है तथा आपके फ़ोन के स्पीड भी इनक्रीज होती है । आपको Operating System के Update के साथ अपने फ़ोन में मौजूद Applications को भी अपडेट करना चाहिए जिससे से उन में आने वाले Bugs और Errors को fix किया जा सके तथा जिससे आपके स्मार्टफोन की Speed, Performance और Security तीनो में सुधार आता है। 

 

निष्कर्ष

आप अपने “Slow Phone Ko Fast kaise kare ? इसको लेकर हमें आपको 5 टॉप असरदार तरीके बताए और अपने साथ में ये भी जाना की आपका Phone Slow क्यों चलता है। हमने आपको कुछ असरदार तरीके बताये जिनका आप उपयोग करके आप अपने Android phone को फ़ास्ट कर सकते है और साथ ही साथ आपके फ़ोन में आने वाले Bugs और Errors को आप ठीक कर सकते है तथा अपने फ़ोन की Speed, Performance और Security को सुधार सकते है । 

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से संबंधित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |

1 thought on “Slow Phone Ko Fast kaise kare – 5 असरदार तरीके”

Leave a Comment