अपनी Jio Sim का नंबर कैसे चेक करें | Jio sim Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों जब से किपेड फ़ोन की जगह स्मार्टफोन का उपयोग शुरू हुआ है तब से सभी के फ़ोन को यूज करने के तरीके को भी बदल दिया है , जब 2016 में मुकेश अंबानी ने टेलिकॉम सेक्टर में अपनी jio 4G सिम को Free Data Plan के साथ लांच किया है तभी से इंटरनेट के प्रति सभी की दिलचस्पी को बढ़ दिया है । भारत में करोडो लोग jio sim को उपयोग करते है अगर आप भी jio sim का उपयोग करते है तो ये लेख आपके लिए है। अगर आप भी एक से अधिक jio sim को उपयोग करते है पर आपको उस सिम के नंबर याद नही रहते है तो बिल्कुल चिंता मत कीजिये क्योकि आज के लेख में हम जानेगे की आप अपने Jio Sim ka number kaise nikale इस लेख को पड़ करके आप अपने jio sim का नंबर आसानी से निकाल पाएंगे ।

Jio sim Ka Number Kaise Nikale

वर्तमान समय में आप सभी Airtel , Vi और Jio जैसी टेलिकॉम कंपनी का सिम का उपयोग करते है लेकिन इन तीनो में jio sim के सबसे ज्यादा यूजर है और साथ में jio वर्तमान में 5G की सेवा को यूजर को अनलिमिटेड दे रही है जिससे हर किसी के पास jio की sim जरुर होती है और साथ की साथ हमे किसी भी सरकारी काम , बैंक अकाउंट और आधार कार्ड जैसे बहुत से काम के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की आवशकता जरुर होती है पर आप उस मोबाइल नंबर को याद रख नही पाते है तो आप अपने jio number free me kaise check kar sakte है। आज के लेख में हम इसकी पूरी जानकारी आपको देंगे इसलिए हमारे साथ इस लेख के अन्त तक बने रहे ।

  मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number se Location kaise pata kare online

 

जिओ नंबर डायल करके कैसे निकाले ? (How to find out by dialing Jio number)

आप अपने jio number ko asani kaise check इसके लिए कम्पनी ने आपकी सुविधा के लिए एक jio Toll free number जारी किया है जिसका उपयोग कर आप अपने फ़ोन का नंबर जान सकते है, हम आज आपको इसी आसानी तरीके के बारे में बताएंगे जिसका यूज करके आप जिओ का नम्बर चेक कर सकते हैं।

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Dial Pad में 1299 नंबर को डायल करें ।
  • जैसे आप इस नंबर को डायल करेंगे तो कॉल ऑटोमेटिक कट हो जायेगा।
  • अब आपको अपने फ़ोन के Massage Box में jio की तरफ से massage भेजा जायेगा ।
  • इस Massage में आपको सबसे उपर jio number , Jio plan, Voucher plan, Jio top-up balance इन सभी डिटेल दी जायेगी ।
  • इस massage में आपको पाने recharge pack की सारी जानकारी मिल जाएगी

.आप अपने मोबाइल में 1299 को डायल करके jio mobile number और इसपे किये गए आपके recharge pack की जारी जानकारी को कभी चेक कर सकते है ।

 

SMS करके jio number कैसे निकाले ? (How to get jio number by SMS)

jio number को निकलने के बहुत से तरीके जिसके जरिये आप अपने jio number nikal sakte है , SMS के द्वारा आप अपने jio नंबर को निकाल सकते है जो सबसे आसान तरीका है ।

  OPPO Reno 11 Pro vs Vivo V29 Pro

आपको बस अपने Massage में जाकर BAL को लिख करके 199 पर भेज देना है । Massage को लिखने समय BAL को आपको कैपिटल वर्ड में लिखना है ।

आप जैसे ही 199 पर मैसेज भेजेंगे इसके कुछ समय पश्चात आपको अपने मोबाइल पर एक नया मैसेज प्राप्त होगा, इस मैसेज में आपके अपने jio number के साथ – साथ  प्लान की जानकारी दिखाई देगी । जैसे :- Jio number , Expiry Date, Data Balance, Main Balance इत्यादि।

 

जिओ ऐप से मोबाइल नंबर कैसे चेक करें ? (How to Check Jio Number from Jio App in Hindi)

दोस्तों आपके पास कोई भी कम्पनी का मोबाइल हो आप उसमे अपना jio sim number जान सकते है , इसके लिए आपको अपने फ़ोन में Play Store से My jio App को डाउनलोड करना होगा और इस ऐप की मदद से आप अपने jio sim number और data दोनों को चेक कर सकते है आपके द्वारा रिचार्ज किए गए प्लान में आपको क्या क्या मिला है वो सब चेक कर सकते है ।

आप अपने फ़ोन में my jio app डाउनलोड करके अपना jio ka number , jio data balance , jio calling pack validity , recharge offers , jio recharge इत्यादि चेक कर सकते है और अपने data को ट्रैक कर सकते है की किस समय कितना data उपयोग किया गया, नीचे बताये गए step को फॉलो करे jio App में login करने के लिए :-

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के play store पर जाए और my jio app सर्च करें ।
  • अब my jio app को डाउनलोड करें और अपने फ़ोन में install करें ।
  • अपने फ़ोन में इस App को ओपन करें ।
  • अब अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें और generate otp पर क्लिक करें ।
  • अब OTP को दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें ।
  • आप आपको We require following permissions को Allow करने के लिए Proceed पर क्लिक करें ।
  • अब आपसे कुछ Permission मांगी जाएगी आपको उसको दे देना है ।
  • अब आप my jio app में Number , data ,recharge offers आदि को चेक कर पाएंगे ।
आप my jio app में अपनी jio sim नंबर के लिए Best Offers , Extra Data Plan , Calling History , jio tunes आदि को उपयोग कर पाएंगे और अपने Data pack की validity को चेक करके आप अपने data को पुरे दिन चला पाएंगे ।
निष्कर्ष 
हमने आपको बड़ा आसान तरीका बताया जिससे आप अपने jio sim ka number kaise nikale , इस समस्या का समाधान उपर दिए गए मेथड से कर सकते है और अपने jio number को आसानी से निकाल सकते है तथा साथ ही साथ अपने data pack की validity को चेक कर सकते है , अपने jio sim पर आने वाले ऑफर्स को भी चेक कर सकते है ।

हम आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा और उम्मीद करते है की आपको यह लेख पढ़कर काफी मदद मिली होगी अगर आप चाहते है की ओरो को भी यह लेख पढ़कर मदद मिले तो आप इसे अपने परिवार व अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमे निचे Camment करके पूछ सकते है।

  OPPO Reno 11 Pro vs Vivo V29 Pro

Leave a Comment