Whatsapp के Delete Message कैसे देखे – जाने सबसे आसान तरीका 2024

नमस्कार दोस्तों, हर किसी के फ़ोन में WhatsApp तो जरुर होता है और हर कोई उसे जरुर यूज करता है , जब से WhatsApp में Delete मेसेज का फीचर जुदा है तब से आपको कोई एक बार मेसेज  भेजने के बाद उसे डिलीट कर देता है तो आप उसे वापिस पढ़ नही पाते है तो हम इसी विषय में आज बात करेंगे की आप Whatsapp के Delete Message कैसे देखे तथा आपको पता चल सके क्या मेसेज किया गया था ।

WhatsApp Delete Massage kaise Dekhe

WhatsApp समय – समय के साथ नया फीचर्स लाते रहता है और बहुत से फीचर्स को डेली आप यूज की करते है , वैसे ही 2017 को WhatsApp एक नया फीचर लेके आया था जिस फीचर में अगर कोई आपको मेसेज कर या आप किसी को मेसेज कर दे और कुछ समय या तुरंत आप उस मेसेज को डिलीट कर देते है तो मेसेज दोनों तरफ से डिलीट हो जाता है जिससे हमे पता नही चलता है की सामने वाले ने हमे क्या मेसेज भेजा था , अगर आप भी Delete किए मेसेज को नही पढ़ पा रहे है तो आप इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी Delete किये गए Massage को आसानी से पढ़ सकेंगे और अपने द्वारा Delete किये गए Massage को भी आप Recover कर सकेंगे , इसके लिए हम आपको तरीके बताएंगे जिसका उपयोग कर आप Whatsapp ke Delete Massage kaise Dekhe ये जान सकेंगे ।

 

Whatsapp के Delete Message कैसे देखे

WhatsApp का तरीका उस यूजर के लिए है जिनको किसी दुसरे ने मेसेज किया तथा तुरंत या कुछ समय बाद उसने वह मेसेज डिलीट कर दिया लेकिन अपने उसके भेजे गए मेसेज को नही पढ़ पाए , आप उन डिलीट किये गए मेसेजको दो तरीखे से वापिस पड़ सकते है , चलिए जानते है उन दो तरीको के बारे में –

  OPPO Reno 11 Pro vs Vivo V29 Pro

 

Whatsapp के Delete Message को फ़ोन में कैसे देखे 

इस तरीके में आप अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करके Delete किये गए Massage को वापिस पड़ पाएंगे और ये तरीका हर न्यू स्मार्टफोन में वर्क करेगा तो चलिए जानते है ये तरीका :-

Step 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की Settings में जाना है ।

Step 2. अब आपको Notification & Status Bar में जाना होगा ।

Whatsapp Delete Massage Kaise Dekhe

Step 3. इसके बाद आपको More Settings क्लिक करके जाना होगा ।

Whatsapp Delete Massage Kaise Dekhe

Step 4. यहाँ पर आपको Notification history का आप्शन मिलेगा उसपे क्लीक करना है ।

Whatsapp Delete Massage Kaise Dekhe

Step 5. अब आपको Notification history के आप्शन को On कर लेना है ।

Whatsapp Delete Massage Kaise Dekhe

Step 6. अब जो भी मेसेज whatsApp भेज के उसको वापिस Delete कर देता है तो आप यहाँ Notification history में जाके चेक कर सकते है ।

WhatsApp Delete Massage kaise Dekhe

बस आपको इतना करने पर आप Delete किये गए Massage को देख सकते है ।

अब आपको जो भी मेसेज करेगा अगर अपने उसका मेसेज नही पढ़ा है और उसने उस मेसेज को डिलीट कर दिया है तो आप अपने मोबाइल की Notification history सेटिंग में जाके देख सकते हो की उसने आपको क्या मेसेज भेजा था ।

ये आप्शन हर एक एंड्राइड में दिया गया होता है बस आपको इसको On करना होता है फिर आप अपने WhatsApp Delete किये Massage को आसानी से देख सकते है ।

 

Whatsapp के Delete Message को Apps कैसे देखे 

ये Trick उन WhatsApp यूजर के लिए है जिनके मोबाइल में उपर वाली सेटिंग काम नही कर रही है या उन्हें मिल नही रही है इसलिए में आपको एक Apps बताऊंगा जिसका उपयोग कर आप WhatsApp के Detele Massage को आसानी से पड़ सकेंगे । आपको कोई कभी भी मेसेज करेगा और उसे डिलीट भी कर देगा तो इस आप में वो मेसेज आपको दिखाई देगा इसके लिए आपको नीचे बताये गए मेथड को फोल्लो करना होगा ,चलिए जाने :-

  मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number se Location kaise pata kare online

WhatsApp Delete Massage kaise Dekhe

  1. आपको सबसे पहले Play Store से WAMR App को डाउनलोड करना होगा ।
  2. अब आपको इस ऐप को ओपन करना है ।
  3. अब आपसे जो – जो परमिशन मांगी जा रही है उसको Allow करके दे देना है ।
  4. अब आपके सामने फ़ोन के सभी ऐप दिखाई देंगे आपको जिसका चयन करना है उनको सेलेक्ट कर लेना है ।
  5. मेरे केश में मै WhatsApp , instagram और Facebook का चयन करूँगा ।
  6. अब आपसे WhatsApp के Media Content को Enable करना होगा और साथ एक फोल्डर का चयन करना होगा ।
  7. इनता सब करने के बाद ये आपका App सेटअप हो जायेगा ।

अब आपको जो भी मेसेज करेगा और बाद में डिलीट भी कर देगा तो इस ऐप  में वह मेसेज सेव रहेगा और आप आसानी से पता कर पाएंगे की आपको किसी से क्या मेसेज भेजा था जो आपके देखे बिना डिलीट कर दिया गया था । इस ऐप की मदद से आप  WhatsApp ,instagram और Facebook तीनो के डिलीट हुए मेसेज को आसानी से पढ़ सकेंगे ।

 

Whatsapp के Delete Message कैसे वापस लायें

इस ट्रिक्स का उपयोग आप उस टाइम यूज कर सकते है जब किसी मेसेज को आप खुद गलती से या बेकार समज करके अपने WhatsApp से Delete For Me वाले फीचर का उपयोग करके गलती से डिलीट कर देते है और कुछ समय बाद आपको उस मेसेज की आवश्यकता होने पर आप उसे वापिस रिकवर नही कर पाते है । ये मेथड उन  WhatsApp यूजर के लिए है जो गलती से ऐसा कर देते है । इसमे आपको कोई ऐप को डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नही पड़ती है इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा ,चलिए जाने :-

Note :- ये Trick सिर्फ Android Smartphone पर काम करती है iOS पर नही ,

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के File Manager को ओपन करना होगा ।
  • इसके बाद आपको WhatsApp के फोल्डर को ओपन करना होगा ।
  • अब आपको Database पर जाना होगा ।
  • इस फोल्डर में WhatsApp का सारा Data Backup स्टोर्ड रहता है ।
  • यहाँ पर आपको msgstore.db.crypt14 नाम की एक फाइल मिलेगी आपको उसके नाम को चेंज कर देना है ।
  • इसके नाम को Rename करके msgstore_backup.db.crypt14 कर देना है ।
  • ऐसा इसलिए करना है आपको ताकि ये New File के साथ Replace न हो जाए ।
  • अब आपको अपने फ़ोन की Google Drive में जाना है और WhatsApp के बैकअप को Delete कर देना है ।
  • इसके बाद आपको अपने WhatsApp को एक बार Uninstall कर देना है ।
  • अब whatsApp को Play Store से वापिस डाउनलोड कर लेना है ।
  • जब आप अपना मोबाइल नंबर डाल करके अपने WhatsApp को Verify करते है तो उसमे Backup लेने का आप्शन दिया जाता है ।
  • आपको उस Backup वाले आप्शन में msgstore.db.crypt14 वाली File को सलेक्ट कर लेना है  ।
  • अब आपको Restore पर क्लिक कर लेना है ।
  • अब आपके WhatsApp में सारा Data Restore हो जायेगा।
  अपनी Jio Sim का नंबर कैसे चेक करें | Jio sim Ka Number Kaise Nikale

उपर दिए गए पुरे प्रोसेस को follow करके आप अपने WhatsApp पर अपने द्वारा Delete किये गए सभी Massage को वापिस Recover कर सकते है । इस मेथड से आपने जो WhatsApp Massage Delete कर दिए थे उन सभी को आप वापिस पा सकिंगे ।

 

निष्कर्ष  

दोस्तों जैसा की हमने आपको 3 ऐसे मेथड बताये जिनका उपयोग कर आप अपने Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe इस समस्या का समाधान कर सकेंगे और ये बताये गए सभी Trick 100 % वर्क करते है। आप अपने WhatsApp के साथ instagram , Facebook के Delete Massage को वापिस Recover कर पाएंगे ।

हम आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा और उम्मीद करते है की आपको यह लेख पढ़कर काफी मदद मिली होगी अगर आप चाहते है की ओरो को भी यह लेख पढ़कर मदद मिले तो आप इसे अपने परिवार व अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमे निचे Camment करके पूछ सकते है।

 

Leave a Comment