Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare : जाने बहुत आसान तरीका हिंदी में

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare :-  आज के समय में जो भी Android Mobile का उपयोग करते है उन सभी के लिए Gmail Account का होना बहुत आवश्यक है। दोस्तों कुछ समय बाद आप इसका पासवर्ड भूल जाते है तो आपके मान में ये सवाल जरुर आया होगा की आप अपने Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare और gmail id से उपयोग होने वाली सभी सेवा का लाभ ले सके ,तथा अपने पासवर्ड वापिस पाने के लिए  हमारे साथ इस लेख के अन्त तक बने रहे 

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

जो भी Android User है उन सभी को Google द्वारा दी जाने वाले App , Play Store और किसी अकाउंट को बनाने के लिए एक मेल की जरुर पड़ती है और उसके लिए  सभी के पास एक Gmail Account होना बहुत जरुरी है  जब आपका मोबाइल बहुर हेंग होता है तो इस समस्या को दूर करने के लिए आप अपने फ़ोन को फोर्मेट कर देते है और जब आपका फ़ोन ओपन होता है तो आपको एक gmail की जरुरत पड़ती है अगर आपको उसके पासवर्ड पता होते है तो आपका फ़ोन आसानी से ओपन हो जाता है और अगर पासवर्ड नही होता है तो आपको फ़ोन ओपन करने में समस्या का सामना करना पड़ता है , आप भी अपने Gmail के पासवर्ड भूल गए है तो आप इस लेख में दी गयी जानकारी का उपयोग कर अपने पासवर्ड को वापिस आसानी से पा सकते है 

 

Gmail ID का Password Forget कब करना चाहिए

आपको Gmail ID का पासवर्ड Forget करने की तब जरुरत पड़ती है जब आप अपने Gmail Account का पासवर्ड कोई कारणवश भूल गए है और आप अब अपने Gmail Account को ओपन नही कर पा रहे है तथा कई बार गलत पासवर्ड को उपयोग करने के कारण आपका अकाउंट कुछ समय के लिए लॉक हो जाता है तो ऐसे में आपको पासवर्ड को वापिस पाने के लिए Forget करना पड़ता है 

दोस्तों जब हम अपने नए मोबाइल में पहली बार Gmail Account बनाते है तो बहुत आसान सा पासवर्ड को रख देते है जिसे आप आसानी से कभी खोल सकते है लेकिन कही बार ऐसा होता है की वो आसान से पासवर्ड डालकर कोई आपके gmail को ओपन कर देता है और उसका दूरउपयोग करने का खतरा बना रहता है तथा आपकी निजी जानकारी की लीक होनी की समस्या रहती है तो ऐसे में आपको अपने Gmail के पासवर्ड को Forget करने की आवश्यक पड़ती है ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे 

  Facebook Page Kaise Banaye

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है की आप पासवर्ड भूल जाते है तो आपको Google द्वारा दी जाने वाली किसी भी सर्विसेज का उपयोग आप नही कर पाएंगे , आपको मै यही सलाह देना चाहुंगा की आप अपने Gmail Account के पासवर्ड को Reset या Forget करके वापिस पा ले ताकि आप सभी सुविधाओ का लाभ दुबारा के सके  

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

दोस्तों आप अपनी Gmail ID का Password भूल गए है और उसको वापिस ओपन नही कर पा रहे है तो आपको इस परिस्तिथि में आपको ये जनना बहुत जरुर हो जाता है आप उसको वापिस कैसे पा सकते है इसके लिए आपको हम ऐसा तरीखे बता रहे है जिसका उपयोग कर आप अपने Gmail का पासवर्ड आसानी से पा सकते है तो नीचे बताये गए स्टेप को अन्त तक फॉलो करे 

 

Mobile Browser से पासवर्ड Reset कैसे करे ?

 

Step 1.  Mobile के किसी ब्राउजर में Gmail Account Sing in को सर्च करे और पहली site पर क्लिक करें 

 
Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

 

Step 2.  अब अपनी Gmail का एड्रेस को दर्ज करे और Next पर क्लिक करें 

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

 

Step 3.  अब आपके सामने Password डालने का आप्शन आएगा पासवर्ड नही होने की स्थिति में  Forget Password पर क्लिक करें 

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

Step 4.  अब आपकी ID जिस फ़ोन में ओपन उसका नाम दिखाई देगा , आपको Try Another Way पर क्लिक करना होगा 

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

 

Step 5 .  अब आपकी Gmail ID के साथ जो नंबर लिंक होंगे उसके लास्ट के दो अंक दिखाई देंगे जिसपे OTP सेंड किया जायेगा , आप Text या Call दोनों में से एक पर क्लिक करें 

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

 

  Mobile Reset Kaise Kare - सबसे आसान 2 तरीखे

 

Step 6. अब जो आपके नंबर पर OTP प्राप्त हुआ है उसको दर्ज करें 

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

 

 

Step 7.  अब आपके सामने Update Password करने का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करें 

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

Step 8. अब आपके सामने नया Password Create करने का आप्शन दिखाई देगा उसमे एक Strong Password को टाइप करे और फिर Password Confirm करें फिर Save Password पर क्लिक करें   

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

Step 9.  अब आपके पासवर्ड चेंज हो गए और आपके सामने Security Check Up का फीचर दिखाई देगा और फिर आप Continue पर क्लिक करें 

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

इस मेथड से बड़ी आसानी से आपके Gmail ID के Password चेंज हो गए है और अब आप अपनी ID का उपयोग कही भी कर सकते है 

Mobile के Gmail फीचर से पासवर्ड चेंज करें

 
Step 1.  सबसे पहले अपने मोबाइल के Gmail वाले ऐप कर क्लिक करें 
 
Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

 

 

Step 2.  अब आपके सामने Gmail App ओपन हो जायेगा , आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है 

 
Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

 

Step 3.  अब आपके जिसने भी Gmail Account बनाये गए है वो दिखाई देंगे इन में से उस ID का चयन करें जिसके आप पासवर्ड भूल गए है फिर आपको Manage Your Google Account पर क्लिक करना होगा 
Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

Step 4. अब आपके सामने नया विंडो ओपन हो गया है, अब आपको Personal info पर क्लिक करना है और नीचे scroll करना है 

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

 

Step 7. जब आपके सामने Password का आप्शन दिखाई दे तो आपको उसपे क्लिक करना है 
 
Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare

 

Step 8. Password वाले आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया Password बनाने का आप्शन दिखाई दे जायेगा 
 

Step 9.  अपना नया Strong Password दर्ज करें और फिर Password को Confirm करने के बाद Change Password पर क्लिक करें 

Gmail Id Ka Password Kaise Pata Kare
Step 10. अब आपका Password Change सफलता पूरक चेंज हो गया है  
 
दोस्तों ये तरीखा कितना आसान था अपने Gmail Account के Password को चेंज करने का और चेंज होने के बाद अपने Gmail ID को यूज करे 
 
 
 
निष्कर्ष ( conclusion )
 
दोस्तों इस लेख के माध्यम से आप सभी में हमने सिखाया की अपने Gmail Account के Password को आप कैसे रिसेट कर सकते है और Google द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज को आसानी से उपयोग कर सकते है , अगर अपने नए मोबाइल की शुरुआत में अपने नार्मल पासवर्ड रख दिए थे जिससे आपकी Id हैक है उस पासवर्ड को कैसे Forget करके एक नए Strong Password को बना सकते है 
 

मै  उम्मीद करता हु मेरे द्वारा बताये गए तरीखे का उपयोग करके आप अपने GMail के पासवर्ड को आसानी से चेंज कर पाएंगे ।

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से सम्धित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
 

FAQs

अपनी पुरानी Email ID का पासवर्ड कैसे निकाले?
  Call forwarding ko kaise hataye

सबसे पहले आपको Gmail.com या Google अकाउंट के होम पेज खोलकर Log-in करना होगा । यहां पर आपको अपनी Mail ID को डालना होगा फिर आपको ‘Next’ बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सपने पासवर्ड भरने का आप्शन दिखाई देगा और उसके नीचे ‘Forgot Password’ का आपको विकल्प मिलेगा उसपे जाए और अपने पासवर्ड को चंगे कर दीजिए ,अपना पासवर्ड भूलने पर इस विकल्प को चुनें।

एक फोन नंबर से कितने Gmail Account हो सकते हैं?

आप अपने मोबाइल फ़ोन में बहुत सी Gmail ID को बना के रख सकते है लेकिन google के द्वारा एक लिमिटेसन भी दी गयी है वो ये है क्या आप अपने एक मोबाइल नंबर से सिर्फ चार ही Gmail account बना सकते है उससे ज्यादा नही बना सकते है ।

Gmail अकाउंट खोलने की उम्र क्या है?

सबसे पहले जाने की खाता को मैनेज करने के लिए आपके देश में कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए जिन देशों के नाम में अपने देश का नाम देख ले की उसमे किसी खाते को मेनेज करने के लिए कितनी उम्र दी गयी है अगर आपके देश का नाम उस लिस्ट में नही है तो उन सभी देश में खाते को मेनेज करने के लिए Google ने उम्र कम से कम 13 साल ज़रूरी रखी है।

 

Leave a Comment