Mobile ko Update kaise kare

 Mobile ko update kaise kare :- दोस्तों जैसे – जैसे समय आगे बढ़ रहा है वैसे – वैसे नयी नीचे आपके लाइफ में आ रही है और आपको एक अपडेट कर रही है वैसे समय के साथ आपको अपने फ़ोन को update करना चाहिए आपके मन में ये खयाल जरुर आ रहा होगा तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बहुत आसान तरीखा बताएंगे जिसका उपयोग करके आप किसी भी कम्पनी के मोबाइल फ़ोन को अपडेट कर सकेंगे |

Mobile ko Update Kaise Kare

 

दोस्तों आपके पास किसी भी कम्पनी का मोबाइल फ़ोन हो अगर आपके द्वारा उसको समय – समय पर अपडेट नही किया जाता है तो उसमे हेंग और वायरस जैसी प्रॉब्लम आने लग जाती है और कम्पनी टाइम टू टाइम अपने सिक्योरिटी और सोफ्टवेयर के अपडेट देती रहती है | लेकिन बहुत से लोगो को ये भी पता नही होता की वो अपने मोबाइल फ़ोन को कैसे अपडेट कर सकते है और उसको अपडेट करने से क्या फायदा होता है तो ये सब चीजे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु विस्तार से इसलिए मेरे साथ आपको अन्त तक बना रहना होगा |  

 

Mobile Update Kaise kare

दोस्तों किसी भी मोबाइल को अपडेट करने के सबसे ज्यादा जरुरी है आपके फ़ोन में इन्टरनेट होना चाहिए और साथ में आपके फ़ोन की बैटरी कम से कम 50 % होने ही चाहिए अगर आप ये चीजे आपके फ़ोन में नही होगी तो आप अपने फ़ोन को प्रोपर तरीखे से अपडेट नही कर पाएंगे क्योकि दोस्तों बहुत बार अपडेट ज्यादा MB का भी हो सकता है उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करने में समय लगता है इसलिए आपके मोबाइल फ़ोन में प्राप्त इंटरनेट और बैटरी होनी ही चाहिए ताकि अपडेट होने में कोई दिकत न आए |
 

मोबाइल फ़ोन को अपडेट करने के फायदे 

 जब आपका दोस्तों मोबाइल फ़ोन अपडेट हो जाता है तो आपको बहुत कुछ नए फीचर देखने को मिलते और भी बहुत सारे फायदे है जो अपडेट होने के बाद आपको मिलते है जो निम्नलिखित है |
 
  • फ़ोन अपडेट जो जाने पर आपके फ़ोन की सिक्योरिटी फीचर भी अपडेट जो जाता है जो आपकी फ़ोन के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है |
  • फ़ोन पहले के मुकाबले बहुत स्मूद और फ़ास्ट चलाने लगता है |
  • आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ भी बाद जाती है जिससे बैटरी लम्बे समय तक चलती है |
  • अगर आपका फ़ोन पहले बहुत हेंग हो रहा था तो फ़ोन अपडेट होने के बाद काफी हद तक आपकी हेंग होने की समस्या ख़तम हो जाएगी |
  • फ़ोन के सभी फीचर अपडेट हों जाने पर आपका फ़ोन पहले के मुकाबले बहुत सिक्योर हो जायेगा जो आसानी से hack भी नही किया जा सकता है |
  • आपके फ़ोन का कोई भी App ओपन करने पर तुरंत ओपन हो जायेगा पहले की तरह समय नही लेगा |
  • आप अपने फ़ोन में games को अच्छे से इंजॉय कर पाएंगे |
  • फ़ोन अपडेट हो जाने की बाद फ़ोन कोई वायरस नही होंगे जो फ़ोन की स्पीड को स्लो करते थे |

Mobile Update karne ka Process

 दोस्तों आपके पास किसी भी कम्पनी का मोबाइल फ़ोन हो सब में  मोबाइल अपडेट करने का प्रोसेस समान ही होता है और कुछ फ़ोन में आपको ज्यादा फर्क नही दिखेगा | आपको में आसान सा प्रोसेस बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल फ़ोन को आसानी से अपडेट कर पायेंगे इसके लिए मेरे द्वारा बताये गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा  |
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन की Settings पर जाए  |
Mobile ko Update Kaise Kare

 

  Instagram Par Follower Kaise Badhaye
Step 2. अब आपको System update / Software update पर क्लिक करना होगा  |
Mobile ko Update Kaise Kare

 

Step 3. अब आपके सामने जो भी नया Latest Version update होगा वो दिखाई देखा उसपे पर क्लिक करना होगा  |
Mobile ko Update Kaise Kare

 

Step 4. अब आपको उस अपडेट को सबसे पहले डाउनलोड कर लेना है  |
 
Step 5. जब आपके फ़ोन में यह अपडेट डाउनलोड हो जाए तो इनस्टॉल पर क्लिक करके उसको इनस्टॉल कर लेना है  |
 
Step 6. अब आपका मोबाइल फ़ोन अपडेट होना शुरू हो जायेगा और बस आपको अपने फ़ोन को थोड़ी देर तक रख देना है  | जब तक मोबाइल फ़ोन पूरा अपडेट न हो जाए  |
 
Step 7. जब आपका मोबाइल फ़ोन पूरा अपडेट हो जाए तो वह खुद ही रिसार्ट हो जायेगा और आप अपने पैटर्न लॉक को ओपन कर फ़ोन को इस्तेमाल कर सकेंगे  |
 
अब आपका फ़ोन अपडेट हो गया है जो पहले के मुकाबले बहुत स्मूथ और फ़ास्ट चलेगा और इसके साथ आपको हेंग होने की समस्या भी ख़तम हो जाएगी  |
निष्कर्ष ( conclusion )
 
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको आसान भाषा में बताया की आप अपने मोबाइल फ़ोन को कैसे अपडेट कर सकते है  | आजकल स्मार्ट फ़ोन हर किसी के पास में आपको मिल जायेगा पर आपको समय – समय पर अपडेट नही किया जाता है तो यूजर को बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता है | इसलिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर अपडेट आने पर उसको अपडेट कर लेना चाहिए ताकि आपको फ़ोन उपयोग करते समय समस्या का सामना न करना पड़े , मैने आपको आसान सा प्रोसेस बताया है जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल फ़ोन को आसानी से अपडेट कर सकेंगे  |
 
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से सम्धित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
 
 
FAQs
 

 

  Call Recording कैसे करें ? जाने सबसे आसान तरीखा
System Update करने से क्या होता है?

मोबाइल फ़ोन का सिस्टम अपडेट करना एक हेवी टास्क होता है क्योकि सिस्टम को अपडेट होने समय ज्यादा लगता है । जब भी आपके मोबाइल के सिस्टम अपडेट कर रहे हो तो उसके दौरान फोन का इस्तेमाल नही करना है अगर करते है तो मदरबोर्ड क्रैश होने की संभावना रहती है और बैटरी 50 % कम से कम होनी चाहिए ताकि आपका सिस्टम आसानी अपडेट हो जाए और जब आपके फ़ोन का सिस्टम अपडेट हो जाता है तो आपका मोबाइल फ़ोन बहुत स्मूथ और फ़ास्ट चलता है।

फोन अपडेट करना कितना जरूरी है?

दोस्तों आपके अपने मोबाइल फ़ोन पर अपडेट आने पर उसको अपडेट जरुर करना चाहिए क्योकि जब अभी आप कोई ऐप्लिकेसन को अपने मोबाइल में इंस्टाल करते तो कई बार उसमे बग आ जाते है जो आपके फ़ोन की स्पीड को स्लो कर देते है अपडेट में इन सभी प्रोब्लम को दूर कर दिया जाता है और साथ में आपके फ़ोन की पर्फोमेंस भी इम्प्रूव होती है ।

अगर आपके फोन को अब अपडेट नहीं मिलता है तो क्या होगा?

यदि आपके फोन को अब अपडेट नहीं मिलता है तो फोन के कुछ फीचर्स या ऐप्स में कुछ त्रुटियां हो सकती हैं। इसके अलावा, आपके फोन की सुरक्षा की अपडेट भी आपको नही मिलेगी जो आपके फ़ोन को कारगर वायरसों और हैकिंग से बचाने में मदद करती है। इसके अतिरिक्त अपडेट आपके फोन को अधिक उन्नत और बेहतर बनाने में मदद करता हैं। इसलिए, फोन को नियमित रूप से अपडेट करना बेहद आवश्यक है।

  Mobile Reset Kaise Kare - सबसे आसान 2 तरीखे

 

Leave a Comment