Apke Name Par Kitni Sim Chal Rahi He अभी जाने 1 मिनट में

How Many Sim Cards Registered On Your Aadhaar Card :- दोस्तों आपको भी नही पता है की आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड चल रही है और आपके सिम का कोई  मिस यूज तो नही कर रहा है  यह आप कैसे पता करेंगे यह जानकारी आपको में आज इस आर्टिकल में देने वाला हु और इस जानकरी का उपयोग करके अआप आसानी से पता लगा पाएंगे की आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम वर्तमान में चल रही है  |

Aapke Naam Kitni Sim Hai

 

जब कोई सिम कम्पनी हमे ऑफर पे कुछ डॉक्यूमेंट देने पर फ्री में सिम दे रही हो और साथ में एक महीने का रिचार्ज भी फ्री दे रही हो तो आप एक साथ दो सिम उठा लेते है और एक सिम अपने दोस्त को दे देते है पर कुछ समय बाद आप भूल जाते है लेकिन वो सिम आपका दोस्त अभी भी चला रहा होता है किसी दी आपकी उस दोस्त से लड़ाई हो जाती है और दो दोस्त आपकी सिम का गलत उपयोग करता है तो आप कोई मुसीबत में फस सकते है |

 

इसके अलावा अगर आपके नाम के ऊपर कोई फर्जी सिम कार्ड जारी किए गए हैं और आपको नहीं पता कि आप के नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं | इसको कैसे पता करे, इसके लिए मेरे साथ इस आर्टिकल के अन्त तक बने रहे त्ताकी आपको तुरतं  पता चल जाए की आपके नाम पर कितनी सिम चल रही है |

 

Fake Sim क्या होता है ?

जब आपके किसी दुकान या सिम कम्पनी के स्टोर से अपने कुछ डॉक्यूमेंट देके किसी भी कम्पनी की सिम खरीदी हो पर कुछ समय बाद जब आपके पास कोई शिकायत आये और कोई आपको बोले की अपने इस सिम से कोई  गलत काम किया है पर आपको इस बारे में कोई पता नही होता है और न वो सिम आपके द्वारा किसी से ली जाती है जब आप सिम लेते और आपके बिना पता चले कोई आपके डॉक्यूमेंट को यूज करके आपके नाम से सिम ले लेता है पर आपको इसका पता भी नही चलता है वो व्यक्ति आपके सिम से जो भी गलत काम करेगा उसका सारा इनजाम आपके उपर आएगा भले ही आपके वो काम न किया हो लेकिन सजा तो ही मिलेगी |
 
 

एक व्यक्ति कितने सिम कनेक्शन ले सकता है?

दोस्तों पहले आप अपने आधार कार्ड पर सिर्फ 9 सिम ही ले सकते थे पर सोशील मिडिया और सिम कम्पनीयो के अधिकारियों द्वारा बताया गया की अब  इसकी सीमा बड़ा कर 18 कर दी है वर्तमान में आप अपने एक आधार कार्ड से 18 सिम नंबर ले सकते है अगर ऐसे में आपके नाम पर कोई फ़र्जी सिम कनेक्शन चल रहा हो तो आपको आगे चलकर कोई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |

Aapke Naam Kitni Sim Hai

 

  Referral Code kya hota hai, आसानी से कैसे बनाये इसको

 

आपके नाम पर किसी ने सिम उठा ली जिसकी वजह से आप कोई  समस्या में न पड़ जाये इसके लिए सरकार द्वारा एक ऐसी वेबसाइट शुरू की गयी है जिस पर जाकर आप आसानी से पता लगा सकते है की आपके नाम पर कितने सिम कनेक्शन चल रहे है और आपके नाम पर कौन-कौन सी कम्पनी की सिम अभी चल रही है और इसके बाद आपको लगता है कोई ऐसी सिम है जो आपके नाम पर चल रही है पर अपने उसको नही लिया है तो आप उसको इस वेबसाइट के माध्यम से आसानी से बंद कर सकते है  |

तो देर किस बात की चलिए जानते है की आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रही हैं? 

 

How Many Sim Cards Registered On Your Aadhaar Card

आपके नाम पर कितने सिम कनेक्शन चल रहे है ये जानने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है |
 
Step – 1 सबसे पहले आपको अपने फ़ोन किसी ब्राउजर में TAFCOP को टाइप करके गूगल पर सर्च करना होगा  |
Aapke Naam Kitni Sim Hai
Step – 2 अब आपके सामने इस साईट का Home Page हो जायेगा  |
 
Step – 3  Home Page आपके मोबाइल नंबर और केप्चर कोड भरने कर आप्शन दिखाई देगा वह पर अपना मोबाइल नंबर और केप्चर कोड भरे और Validate Captcha पर क्लिक करें |
Aapke Naam Kitni Sim Hai

 

  QR Code क्या होता है? कैसे बनाये बड़ी आसानी से
Step – 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसको OTP वाले सेक्शन में डाल दे और फिर Login पर क्लिक करें |
Aapke Naam Kitni Sim Hai

 

Step – 5 अब आपके सामने सारे मोबाइल नंबर की लिस्ट दिखाई दे जाएगी |
 
Step – 6 अब आपके लगे की इसमे से कोई नंबर आपका नही है तो उस पर right करे और Not my Number पर भी क्लीक करे और फिर Report वाले आप्शन पर क्लिक करें |

 

Aapke Naam Kitni Sim Hai
 
Step – 7 अब आपके मोबाइल पर एक मेसेज आ जायेगा जिसमे रेफर नंबर दिया होगा और 2 घंटे बाद आपकी वो सिम नंबर बंद हो जाएगी |
 
Aapke Naam Kitni Sim Hai

देखा अपने आप कितनी आसानी से अपने किसी ऐसी नंबर को बंद कर सकते है जो आपके द्वारा कभी नही लिया है |

 

Fake Sim को बंद करने के फायदे 

1. Tafcop पर आप अपनी सभी सिम का रिकॉर्ड चेक कर सकते है और उनको बंद भी कर सकते है |
 
2. अगर आपके नाम से कोई सिम उठा लेता है तो आप TAFCOP पर जा कर उसको बंद कर सकते है और आने वाली समस्या से निजात जा सकते है |
 
3 . अगर अपने किसी दोस्त को  सिम खरीद के दे दी है और वो उसका मिसयूज कर रहा है वो आप उसको आसानी से बंद करा सकते है |
 
4 . फ़र्जी सिम के बड़ते नेटवर्क और उनसे होने वाले अपराध को कम कर सकते है |
 
5 . अगर अपने कोई सिम बहुत समय पहले की है और वो कोई कारण वास आपसे खो गयी है कोई उसका दूर उपयोग न कर ले इसके लिए आपको TAFCOP वेबसाइट पर जेक बंद कर सकते है और आने वाली समस्या से निजात पा सकते है |  
 
निष्कर्ष ( conclusion )
दोस्तों आपके नाम किसी ने फ़र्जी सिम ले लिया है या अपने किसी दोस्त को सिम देके भूल गए है तो में ने आपको बहुत आसान तरीखा बताया जिसका उपयोग कर आप अपने नाम पर चल रही फ़र्जी सिम को बस कुछ समय में ही बंद कर सकते है और फ़र्जी सिम से होने वाले नुकसान से भी बच सकते है ,आपको अब कोई आपकी सिम से ब्लैक मेल नही कर पाएंगा  | 
 

 

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से सम्धित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
 

FAQs

मैं अपना Sim Card कैसे बंद करूं?
  QR Code क्या होता है? कैसे बनाये बड़ी आसानी से

1. आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग्स पर क्लिक करें ।
2 . अब Security वाले आप्शन पर क्लिक करे ।
3. Sim card Lock सेटिंग पर जाये ।
4. अब आपके सामने सिम को लॉक करने का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करके आप सिम को लॉक और अनलॉक कर सकते है ।

Sim Card कितने दिन में बंद हो जाता है?

अगर आप किसी भी कम्पनी सिम खरीदते है और आप उसको 60 दिन कोई रिचार्ज नही करवाते है तो उस सिम कार्ड को inactive कर दिया जाता है ।

Sim Card किस चीज से खराब होता है?

आपका सिम कार्ड बहुत समय तक पानी, गर्मी में रहने और जंग,स्थैतिक बिजली जैसे विभिन्न कारकों के कारण खराब हो जाता हैं। अगर आपका सिम ख़राब हो जाता है तो उसमे कॉल ध्वनि की गुणवक्ता ख़राब हो जाती है और टेक्स्ट मेसेज भी सही तरह से सेंड नही हो पाते है और अपने सिम सेव डाटा भी स्तिग्रश हो जाता है।

 

Leave a Comment