3D Social Media Image Kaise Banaye – Step-by-Step Guide

दोस्तों, क्या आप भी अपने instagram ,Whatsapp, Facebook और किसी भी Social Media Platforms के लिए एक Cool , Smart & Attractive 3D Social Media Image बनाना चाहते है तो आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है जिसमे हम इसके बारे में विस्तार से बताएंगे की आप 3D Social Media Image Kaise Banaye , इसकी पूरी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अन्त तक बने रहे ।

3D Social Media Image Kaise Banaye

आज कल 3D Social Media Image बनाने का चलन बहुत चल रहा है जिसपे आप अपने किसी भी Social Media की प्रोफाइल को नया लुक दे सकते है इसको बनाने के आपके पास एक Email ID होना चाहिए ताकि आप बहुत आसानी से उस पोर्टल में login कर सके और अपने मनचाहे 3D Social Media Image बना सके ।

अब अपने instagram, Facebook और WhatsApp की प्रोफाइल को दे 3D Look आसानी से- 3D Social Media Image Kaise Banaye ?

दोस्तों आज कल हर कोई Facebook , Whatsapp ,और instagram को जरुर उपयोग करता है और हर कोई चाहता है अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाना ताकि अन्य लोगो से आपकी प्रोफाइल कुछ हटके लगे इसलिए आप भी अपने – अपने सोशल मीडिया के लिए  3D Social Media Images बनाना चाहते है तो आप हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे आप 3D Social Media Images Kaise Banaye और जिससे आप अपनी प्रोफाइल पर 3D Social Media Images लगा करके औरो आगे अपना रोला जमा सके  |

  Instagram Par Follower Kaise Badhaye

आपको इसके साथ ही साथ 3D Social Media Images Kaise Banaye 2024 को बनाने के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया को अपनाना होगा और जिससे आपको 3D इमेज बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और आप बिना किसी रुकावट के अपनी मनचाई 3D Social Media Images बना सकेंगे औऱ इनका लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।

 

Online Process Step By Step of 3D Social Media Image Kaise Banaye

दोस्तों आप भी मनचाहा 3D Social Media Image बनाना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए  स्टेप्स को फॉलो करना होगा , जो इस प्रकार है –

Step 1. आपको सबसे पहले मोबाइल के ब्राउजर में Bing.com को सर्च करे या यहाँ पर  Official Website  क्लिक करें ।

Step 2. अब आपको image  Creator पर करना होगा ।

3D Social Media Image Kaise Banaye

Step 3. अब आपके सामने Create art from words with AI का आप्शन दिखाई देगा ।

3D Social Media Image Kaise Banaye

Step 4. आपको जिस तरह की 3D image को जनरेट करना है उस टाइप का Prompt टाइप करें ।

Step 5. अगर आपको सोशल मीडिया के लिए अपनी इमेज को जनरेट करना है तो आप इस Prompt का उपयोग कर सकते है ।

  Facebook Page Kaise Banaye

Social Media Image Prompt :- Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo “App Name”. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with a user name “Your Name” and a profile picture that match

Step 6. अपने Prompt को टाइप करके Join & Create पर क्लिक करना होगा ।

3D Social Media Image Kaise Banaye

Step 7. अब आपको Microsoft पर अपना अकाउंट बनाए और अपनी ID टाइप करें । 

3D Social Media Image Kaise Banaye

Step 8. अब अपने बनाये गए Password को इंटर करें ।

3D Social Media Image Kaise Banaye

Step 9.  अगर अकाउंट बनाने के बाद आपके द्वारा दिया गया Prompt डिलेट हो जाता है तो उसको टाइप करे फिर Create पर करें ।

3D Social Media Image Kaise Banaye

Step 10. अब आपकी 3D Social Media Image बनके तैयार हो गयी है ।

Step 11. अब 3D Social Media Image को डाउनलोड करने के लिए उसपे क्लीक करें ।

3D Social Media Image Kaise Banaye

Step 12. अब Three Dot पर क्लिक करें और Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है ।

3D Social Media Image Kaise Banaye

दोस्तों आप इस प्रकार चुटकियो में अपनी3D Social Media Images को बना सकते है और उसको किसी भी सोशल मीडिया शेयर कर सकते है तथा इस सुविधा का लाभ ले सकते है

उपरोक्त सभी स्टेप्स की मदद से आप आसानी से 3D सोशल मीडिया इमेज्स  बना सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

  Phone ka Speaker kaise sahi kare, जाने आसान से

 

निष्कर्ष ( conclusion )

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से 3D Social Media Image Kaise Banaye  इसके बारे में बताए , जिसका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने लिए 3D Social Media Images को बना सकेंगे तथा इसका उपयोग आप विभिन सोशल मीडिया पर कर सकते है और अपनी प्रोफाइल को ओर भी अट्रेक्टिव लुक दे सकते है , आप अपनी मन्चाई  3D Social Media Images बना सकेंगे और इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से संबंधित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |

 

FAQs

 

हम 3D पिक्चर कैसे बना सकते हैं?

हा , आप बड़ी आसानी से अपनी 3D पिक्चर बना सकते है ,बस आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है और बड़ी आसानी से आपकी 3D पिक्चर बनके तैयार हो जाएगी ।

भारत की 3D फिल्म कौन सी है?

भारत की पहली 3D फिल्म My dear Kuttichathan है। जो एक मलियालम फिल्म है ।

फेसबुक पर 3d फोटो मोशन क्या है?

फेसबुक पर 3D फोटो मोशन एक ऐसी सुविधा है जो यूजर को उन तस्वीरों को अपलोड और साझा करने की अनुमति देती है जिसमे फोटो अपने बैकग्राउंड से अलग दिखती है आपको ऐसा लगता है की वो image रियल प्रतीत होती है और नार्मल इमेज के मुकाबले भी बहुत साफ़ और अच्छी लगती है।

Leave a Comment