Referral Code kya hota hai, आसानी से कैसे बनाये इसको

Referral Code Kya Hota Hai :– दोस्तों आप भी ये सर्च कर रहे थे तो आप सही जगह पर आए है यहाँ पर आपको Referral Code क्या होता है ? और इसको कैसे बनाये इन सभी की जानकारी आपको यहाँ पर विस्तार से मिलेगी इसलिए मेरे साथ अन्त तक बने रहे 

Referral Code kya hota hai

 

Table of Contents

दोस्तों Referral Code एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल आपने अक़्सर किसी ऐप को डाउनलोड या एकाउंट बनाते समय किया ही होगा और आपने मन में कभी ना कभी रैफरल कोड की Meaning क्या हो सकती है यह सवाल उत्पन जरुर हुआ होगा । 

 

अपने अक्सर सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Telegram इत्यादी पर किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक के साथ रेफरल कोड डालने के लिए बोला जाता है जब आप उस लिंक के जरिये उस ऐप से जुड़ते है तो आप उस Referral Code के साथ उस व्यक्ति के साथ जुड़ जाते है और जिससे उस व्यक्ति को कुछ तो फ़ायदा होता होगा । ये आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा । चलिए में आपको इसकी पूरी कहानी बताता हु 

 

 

Referral Code Kya Hota Hai

ऐसा यूनिक कोड जिसको डालने पर आप उस व्यक्ति के साथ जुड़ जाते है जैसे आप किसी सरकारी जोयना का लाभ लेने के लिए आप अपने कुछ डॉक्यूमेंट देके उस योजना से जुड़ जाते है वैसे ही आप Referral Code का मेथड है 

हर ऐप्लिकेसन का एक Referral code होता है जब आप उस ऐप्लिकेसन को डाउनलोड करने के लिए किसी द्वारा भेजी गई लिंक से उसको डाउनलोड कर लेते है कुछ में आपको referral code खुद डालना पड़ता है पर कुछ में लिंक के जरिये डाउनलोड करने पर आप उस व्यक्ति के साथ सीधे जुड़ जाते है और उसको कुछ फायदा भी होता है । 

  QR Code क्या होता है? कैसे बनाये बड़ी आसानी से

जब आप उस ऐप्लिकेसन को डाउनलोड कर लेते है तो आपका भी एक यूनिक Referral code जनरेट हो जाता है जिसे आप औरो को अपना यूनिक Referral code भेज के उनको अपने नीचे जोड़ सकते है और बहुत सारो को जोड़ करके आप एक अपनी कमुनिटी बना सकते है जो आपको बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है किसी भी कार्य को करने के लिए  

 

Referral Code और Earn Referral Code में क्या अंतर होता है ?

Referral Code :-  जब भी आप किसी ऐप को डाउनलोड करते है तो उस ऐप्लिकेसन का एक Referral code होता है जिसको आप Referral करके उस ऐप के साथ और लोगो को भी जोड़ सकते है पर कुछ ऐप्लिकेसन आपको referral code से जुड़ने पर पैसे देती है पर कुछ नही , अगर जो आपको जुड़ने पर कुछ पैसे नही देती है तो वह एक नार्मल Referral code है जिसका उधेसिय बस एक कमुनिटी बिल्ड करना है जिससे वो आपको कुछ इनफार्मेशन दे सके और कुछ प्रोडक्ट की जानकारी आपको हर रोज दे सके ।

जैसे :- WhatsApp group , instagram Broadcast Channel , Facebook Group इत्यादि  
 

Earn Referral Code :- आजकल हर दिन कोई न कोई ऐप मार्केट जरुर आता है जब वो ऐप मार्केट में सुरुआत में आता है तो अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए Referral code से डाउनलोड करने पर कुछ पैसे देता है जिससे आप उस ऐप से जुड़ सके और उसका यूजर बेस बड़ा हो जाए   

आए दिन Refer करके Earn करने के लिए बहुत ऐप आते है जिसको आप रेफेरल लिंक से डाउनलोड करने पर आपको हाथो हाथ उसका रिवॉर्ड आपको मिल जाता है उस ऐप में और फिर आप उस पैसे को अपने बैंक में ट्रासफर कर सकते है ।

ऐसे ऐप जिसके जरिये आपको Referral code को शेयर करके कुछ पैसे मिलते है और उन पैसो को आप यूज कर सकते है और ऐसे referral code को आप Earning referral code कह सकते है । 
जैसे :- Upstox App , My11Circle , ETMoney App,EarnKaro

Referral link और Referral Code  में क्या अंतर है ?

 जब कोई आपको लिंक भेजता है तो आप उसपे क्लिक करते है ओर आप किसी site पर चले जाते है वहा पर आपको उस ऐप या किसी ओर से रिलेटिव जानकारी आपको मिलती है Referral Link का मुख्य उधेसिय सिर्फ आपको किसी और site पे ले जाना है और उस ऐप को डाउनलोड करने के लिए जानकरी देना है ।
Referral Code kya hota hai

 

आप जब कोई लिंक के जरिये किसी ऐप को डाउनलोड करते है और ओपन करने उस ऐप की id बनाने पर लास्ट में आपको एक Referral Code माँगा जाता है जो अंग्रेजी के केपिटल लैटर में होता है उसको डालने पर आप उसके नीचे जुड़ जाते है । जब भी आप किसी ऐप के Referral code को डालकर जुड़ते है आपको साथ में कुछ पैसे या बोनस भी मिलता है ।

Referral Code कैसे बनायें ?

किसी भी Referral code को बनाना कोई मुस्किल काम नही है अगर कोई ऐप रेफर और अर्न के तहत आता है तो आप किसी भी ऐप का आसानी से Referral code गनरेट कर सकते है इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप को फॉलो करना होगा ।

Step -1 आपको सबसे पहले उस ऐप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उसको इंस्टॉल करना है।

  Apke Name Par Kitni Sim Chal Rahi He अभी जाने 1 मिनट में

Step -2 अब उसके बाद उस ऐप्प पर अपनी जानकरी डाल करके रजिस्टर करें और अपना एक अकाउंट बनाएं

Step -3 आप अकाउंट बनाते समय मोबाइल नंबर या फिर जीमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको अकाउंट बनाने में आसानी होगी ।

Step – 4 जैसे ही आपका अकाउंट बन जाए और उसके बाद आप उस  ऐप्प को खोलते है तो उस ऐप्प में आपको रेफरल कोड को प्रात करके के लिए एक अलग से ऑप्शन दिया जाता है जहां से आप के Referral Code प्राप्त कर सकते हैं औरो को भेज करके उन्हें अपने नीचे जोड़ सकते है ।

Step -5 अगर आप एक नॉर्मल यूजर है तो उस ऐप की कंपनी द्वारा आपको  एक रेफरल कोड बना कर दिया जाता है जबकि अगर आप एक Youtuber, Blogger व influencer इत्यादि है तो उस ऐप की कंपनी आपको एक अलग से Referral Code जनरेट करके प्रदान किया जा सकता है। जो नार्मल यूजर के मुकाबले बहुत ज्यादा यूनिक होता है ।

Step – 6 जब आपको उस ऐप का रेफर कोड मिल जाता है तो आप रेफर कोड को सोशल मीडिया के माध्यम से WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter, Telegram इत्यादि की मदद से आप लोगों को उस ऐप्प पर रजिस्टर करने के लिए बोल सकते हैं और उसके द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप कोई Youtuber या Blogger है जो कम्पनी आपको अपने ऐप रेफर कोड को परमोट करने के लिए पैसे भी देती है और साथ जो भी आपकी लिंक से उस ऐप में जॉइन होता है उसका भी बेनिफिट आपको मिलता है 

 

  QR Code क्या होता है? कैसे बनाये बड़ी आसानी से

Referral Code के क्या फ़ायदे है ?

1. आप रेफरल कोड के जरिए आप उस ऐप से पैसे कमा भी सकते हैं ।

2. अगर आपका कोई ऐप है तो आप रेफर कोड प्रोग्राम के द्वारा आप अपने उस ऐप्प को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ सकते है ।

3. रेफर कोड एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप अपने एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर और  प्रोग्राम की शानदार तरीके से मार्केटिंग कर सकते है ।

4. जब कोई नया ऐप मार्केट में आता है तो परमोट करने के लिए उस कम्पनी को मार्केटिंग के लिए बहुत ज्यादा खर्चा करना पड़ता है लेकिन रेफर कोड प्रोग्राम के जरिये उस एप्लीकेशन बहुत कम में बहुत अधिक लोगो तक पाउचाया जा सकता है और अपने एप्लीकेशन को सही लोगों तक पहुंचाने के लिए ये बेहद कारगर तरीका है।

5. जो भी यूजर आपके रेफर कोड प्रोग्राम के द्वारा आपसे जुड़ता है तो वो आपके लिए काम करते हैं इस प्रकार आपके ऐप की मार्केटिंग आपके ग्राहकों द्वारा ही की जा सकती है।

6. जब किसी ऐप के रेफरल कोड आपके द्वारा दूसरों को जोड़ने की  प्रक्रिया की जाती है और इसके बदले में आपको  रिवार्ड मिले तो वो ऐप बहुत जल्द हजारों-लाखों लोगों तक आसानी से पहुँच जाता हैं।

7. आज कल  हर दिन बाजार में ऐसी एप्लीकेशन आती है जो कि रेफेर करने पर पैसे आपको कमाने का अवसर प्रदान करती है जो आपके  पैसे कमाने का एक अच्छा  विकल्प बन जाता है।

निष्कर्ष ( conclusion )

दोस्तों आपको सरल भाषा में बताये जाए तो रेफरल कोड का इतना मतलब  है की किसी ऐप के द्वारा एक यूनिक कोड को प्राप्त करते है और उस रेफर कोड के जरिये आप ओर भी लोगो को उस ऐप के साथ जोड़ते है जिससे आपको भी फायदा होता है और उस एप्लीकेशन को बनानी वाली कम्पनी को फायदा होता है और बहुत कम समय में वो ऐप हजरों – लाखो लोगो तक पाउच जाता है वो भी कम मार्केटिंग पर खर्च  लिए

रेफर कोड एक आसान सा तरीखा है जिसके माध्यम से किसी ऐप्लिकेसन को कम समय में बहुत अधिक लोगो तक वो भी बहुत कम मार्केटिंग पर खर्च किये पाउचाया जा सकता है ।

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो इस पोस्ट से सम्धित तो हमें Comment करके जरूर बताएं और इस Post को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर Share करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके |
 
 
FAQs 
 
Referral Code कैसा दिखता है?

हर ऐप्लिकेसन का रेफरल कोड अलग – अलग हो सकता है लेकिन सभी रेफरल कोड में नंबर और अंग्रेजी के वर्ड का सयोजन होता है जो रेफरल कोड को सबसे अलग बनता है ।

Referral link कैसे मिलता है?

जब आपको किसी ऐप्लिकेसन या इनफार्मेशन का यूनिक लिंक भेजा जाता है जिस पे क्लिक करके आप किसी और साईट के पेज पे चले जाते है वहा पे आपको जानकारी या ऐप्लिकेसन को डाउनलोड करने के लिए निर्देश दिए जा सकते है जो सिर्फ आपके लिए होते है क्योकि वो एक अद्वितीय रेफरल लिंक आपको प्राप्त हुआ है जो सिर्फ एक जानकारी पर बेस बना है ।

मुझे Google PAY पर फ्री मनी कैसे मिलेगा?

Google pay एक referral प्रोग्राम चलता है जिसके थ्रू आपको अपना अकाउंट बना के Google pay के referral link को दुसरो को शेयर करना है जब वो व्यक्ति आपकी लिंक से google pay को डाउनलोड करके अपनी id बनाये और किसी को पहला पेमेंट भेजगा तो आपको उस referral link के जरिये 201 रूपए का रिवॉर्ड आपको दिया जायेगा जो आपके खाते में सीधा ट्रासफर हो जायेगा ।

 

Leave a Comment